कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर के दर्शन किए. देहरादून के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर उतरने के बाद, गांधी एक निजी हेलीकॉप्टर से वहां पहुंचे और मंदिर के पुजारियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
भक्तों को चाय भी परोसते दिखे राहुल गांधी
गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में केदारनाथ मंदिर में अपनी तस्वीरें साझा करते हुए कहा, “आज, मैंने उत्तराखंड में केदारनाथ धाम का दौरा किया और दर्शन और पूजा की. हर हर महादेव.”
बाबा केदारनाथ की आरती में @RahulGandhi जी शामिल हुए।
हर हर महादेव pic.twitter.com/GvjtalIsJV
— Congress (@INCIndia) November 5, 2023
वहीं कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर केदारनाथ में राहुल गांधी ने आरती समारोह में भाग लेने और भक्तों को चाय भी परोसने की तस्वीरे साझा की गई. आपको बता दें, उत्तराखंड में समुद्र तल से 3,584 मीटर की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ मंदिर, उत्तराखंड के चार धाम और पंच केदार का हिस्सा है और भारत में भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है.
अपनी केदारनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के लिए चाय सेवा देते @RahulGandhi जी
📍 केदारनाथ मंदिर, उत्तराखंड pic.twitter.com/CSpRlIKcsb
— Congress (@INCIndia) November 5, 2023
राहुल की यात्रा निजी “आध्यात्मिक यात्रा”-कांग्रेस
पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार अभियान चरम पर है, ऐसे में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का वह समुद्र तल से 11,700 फीट की ऊंचाई पर हिमालय में स्थित प्राचीन शिव मंदिर की तीन दिवसीय यात्रा के लिए रविवार दोपहर को उत्तराखंड के केदारनाथ पहुंचने पर सवाल उठाए जा रहे है.
हालांकि कांग्रेस का दावा है कि यह राहुल गांधी की ‘बहुत ही निजी’ आध्यात्मिक यात्रा है, जबकि बीजेपी इसे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की नकल करने के प्रयास के रूप में देख रही है. पीएम मोदी 2019 के आम चुनाव से पहले केदारनाथ का दौरा किया था और दीवाली जैसे अवसरों पर वह मंदिर का भी दौरा करते रहते हैं.