दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी RAHUL GANDHI पर लगातार विदेशों में देश के प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार को बदनाम करने के आरोप लगाये जाते रहे हैं. इस समय राहुल गांधी RAHUL GANDHI 6 दिन की अमेरिका के दौरे पर हैं और रोज लगातार उनके बयान भारत में सुर्खियां बना रहे हैं.इस बीच राहुल गांधी RAHUL GANDHI ने एक ऐसा बयान दिया है जिसने हवा के रुख को ही बदल दिया है.
LIVE: Interaction with media | National Press Club | Washington DC, USA https://t.co/WcvcfzXImi
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 1, 2023
यूक्रेन- रूस के युद्ध में rahul gandhi ने किया पीएम के रुख का समर्थन
वाशिंगटन के नेशनल प्रेस क्लब में राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. जब पत्रकारों ने यूक्रेन-रूस युद्ध को लेकर भारत के रुख की बात की तो राहुल गांधी ने सीधे सीधे कहा कि वो प्रधानमंत्री मोदी के रुख का समर्थन करते हैं. अगर वो (राहुल गांधी) भी होते तो वही करते जो पीएम मोदी ने किया. राहुल गांधी ने कहा कि रूस के साथ हमारा पुराना रिश्ता है. हम कई चीजों के लिए रूस पर निर्भर हैं. हमें भी अपना हित देखना होगा. इसलिए हमारा भी वही रुख होगा जो भारत सरकार का होगा.
सामाजिक धार्मिक मुद्दे पर सरकार की आलोचना
राहुल गांधी ने इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान भारत में धार्मिक स्वतंत्रता ,अल्पसंख्यकों की स्थिति और अर्थव्यवस्था से जुड़े सवालों का भी जवाब दिया और इन मुद्दे पर भारत सरकार की जमकर आलोचना की.
बीएसपी प्रमुख मायावती ने राहुल के बयान को कहा सही
अल्पसंख्यकों के सवाल पर राहुल गांधी के जवाब को बीएसपी प्रमुख मायावती का साथ मिला है. बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि अल्पसंख्यकों के बारे में राहुल गांधी का बयान सही है. बाएसपी प्रमुख मायावती ने ट्टीट करते हुए लिखा है कि ‘कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष द्वारा अमेरिका दौरे में भारत के करोड़ों दलितों व मुस्लिम समाज की दयनीय दशा एवं उनके जान-माल, मजहब की असुरक्षा आदि के बारे में दिया गया बयान ऐसी कड़वी सच्चाई है जिसके लिए केन्द्र में कांग्रेस, बीजेपी व अन्य पार्टियों की रही सरकारें पूर्ण रूप से दोषी हैं. निजी स्वार्थों के लिए सांप्रदायिक दंगों और जातिवादी घटनाओं से इन पार्टियों का इतिहास भरा पड़ा है.
1. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष द्वारा अमेरिकी दौरे में भारत के करोड़ों दलितों व मुस्लिम समाज की दयनीय दशा एवं उनके जान-माल, मजहब की असुरक्षा आदि के बारे में दिया गया बयान ऐसी कड़वी सच्चाई है जिसके लिए केन्द्र में कांग्रेस, बीजेपी व अन्य पार्टियों की रही सरकारें पूर्ण रूप से दोषी।
— Mayawati (@Mayawati) June 2, 2023
मुझे अधिकतम सजा दी गई
राहुल गांधी ने हेट स्पीच मामले में मिली सजा के बारे में भी प्रेस वार्ता में खुल कर बोला. जब पत्रकारों ने उनसे उनकी सजा के बारे में पूछा तो राहुल गांधी ने बताया कि उन्हें इस मामले में जो अधिकतम सजा हो सकती थी वो दी गई है.आपको बता दें कि 2019 चुनाव के दौरान मोदी समुदाय पर की गई एक टिप्पणी के मामले में दोषी करार दिये जाने के बाद राहुल गांधी की सांसदी रद्द कर दी गई है.