Rahul Gandhi PC: महाराष्ट्र में आज थम जाने वाले चुनाव प्रचार से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर बड़ा हमला बोला. 20 नवंबर बुधवार को होने वाले मतदान से पहले पार्टी के अभियान को खत्म करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी समूह के चेयरमैन पर भाजपा के नारे ‘एक है तो सेफ है’ को लेकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे की उस घोषणा का समर्थन किया जिसमें उन्होंने महा विकास अघाड़ी के सत्ता में आने के बाद धारावी पुनर्विकास परियोजना की टेंडर प्रक्रिया को रद्द करने की बात कही थी.
“सवाल यह है…कौन सेफ है, किसका सेफ है”-राहुल गांधी
प्रचार अभियान की रणनीति के तहत राहुल गांधी मुंबई की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक तिजोरी लेकर आए. इस तिजोरी पर लिखा था ‘एक है तो सेफ है’. उन्होंने इस तिजोरी के अंदर से दो पोस्टर निकाले – एक धारावी का नक्शा और दूसरा मोदी और अडानी का एक-दूसरे को बधाई देते हुए पोस्टर था. राहुल गांधी ने दावा किया कि “तिजोरी” मुंबई की संपदा का प्रतीक है, जिसे बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार के समर्थन से अडानी ने निशाना बनाया है. उन्होंने आरोप लगाया कि धारावी पुनर्विकास परियोजना को एक व्यक्ति को आवंटित करने के लिए “पूरी राजनीतिक मशीनरी” को घुमाया गया.
उन्होंने कहा, “सवाल यह है…कौन सेफ है, किसका सेफ है”
नरेंद्र मोदी का ‘एक हैं तो सेफ हैं’ 👇 pic.twitter.com/H9JXDSQmIN
— Congress (@INCIndia) November 18, 2024
Rahul Gandhi PC-धारावी के लोगों के हित में नहीं है परियोजना
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा: “धारावी की एक लाख करोड़ रुपये की कीमत वाली जमीन अडानी को सौंपी जा रही है…यह परियोजना धारावी के लोगों के हित में नहीं है…यह मुंबई के लोगों के हित में नहीं है…यह महाराष्ट्र के हित में नहीं है…”
राहुल गांधी ने महाराष्ट्र चुनाव में धारावी परियोजना को मुद्दा बनाया है. वह अपनी सभी रैलियों में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति को निशाना बनाते हुए धारावी के टेंडर प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे हैं. “आप सभी जानते हैं कि अडानी टेंडर प्रक्रिया कैसे काम करती है…आप जानते हैं कि ईडी, सीबीआई और आईटी जैसी केंद्रीय एजेंसियों का कैसे इस्तेमाल किया जाता है… इसका ज्वलंत उदाहरण आप सभी के सामने है… मुंबई हवाई अड्डा.” राहुल गांधी ने कहा कि आज अडानी बंदरगाहों, हवाई अड्डों और रक्षा परियोजनाओं को नियंत्रित करता है.
उद्धव ठाकरे के टेंडर रद्द करने वाले बयान का किया समर्थन
उद्धव ठाकरे के आश्वासन और उनके घोषणापत्र में धारावी टेंडर को रद्द करने की प्रतिबद्धता के बारे में पूछे जाने पर, राहुल गांधी ने पूर्व मुख्यमंत्री के बयान का समर्थन किया.
राहुल ने महाराष्ट्र से कई परियोजनाएं वापस लेने के लिए भाजपा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “सात लाख करोड़ की परियोजनाएं आपसे छीन ली गईं और पांच लाख युवाओं की नौकरियां चली गईं.”
प्रियंका ने भी एक है सेफ है पर उठाए थे सवाल
राहुल गांधी का तिजोरी लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचना बहन प्रियंका गांधी के एक रैली को संबोधित करते हुए ये कहने के बाद देखने को मिला कि, “अब हम सुनते हैं ‘एक है तो सेफ है’…सेफ क्या है?…सेफ के वास्तव में दो अर्थ हैं…सेफ का मतलब ‘सुरक्षा’ है और सेफ का मतलब ‘तिजौरी’ भी है…और ‘तिजौरी’ किसके पास है…अडानी…हां ‘एक ही सेफ है'”
ये भी पढ़ें-Khamenei successor: कौन हैं मोजतबा ख़ामेनेई – जो संभवतः ईरान के अगले सर्वोच्च नेता…