Saturday, February 22, 2025

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचे पटना, राजद की बैठक के बीच की तेजस्वी से मुलाकात

Rahul Gandhi Patna (रिपोर्टर- संजय कुमार) :  कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक दिन की यात्रा पर पटना पहुंचे हैं. पटना पहुंचते ही राहुल गांधी अपने तय कार्यक्रम से अलग सीधे होटल मौर्या पहुंचे. जहां उन्होंने राजद के कार्यकर्ताओं की बैठक से ठीक पहले तेजस्वी यादव से मुलाकात की. पटना में  राहुल गांधी को पहले बापू सभागार में संविधान सुरक्षा सम्मेलन संवाद में शामिल होना था पिर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करना था लेकिन कार्यक्रम में बदलाव करते हुए राहुल गांध सीधे होटल मौर्या पहुंच गये. ऱाहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मुलाकात की तस्वीर सामने आई है .

Rahul Gandhi Patna :  राहुल गांधी और तेजस्वी के बीच हुई अनौपचारिक मुलाकात !

राहुल गांधी का अपना तय कार्यक्रम छोड़ कर सीधे तेजस्वी से मिलने आने के बड़े राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं, वहीं पार्टी की कहना है कि दोनो नेताओं के बाच अनौपचारिक मुलाकात ही दोनों ने एक-दूसरे का हाल चाल पूछा. उसके बाद दोनों नेता अपने-अपने कार्यक्रम के लिए निकल गए.

विधानसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण मुलाकात

बिहार में इस साल के अंत तक विधान सभा के चुनाव होने हैं. वहीं हाल के दिनों में जिस तरह से कांग्रेस के साथी एक एक कर अलग हो रहे हैं,  कांग्रेस पार्टी के लिए भी चिंता का विषय है. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि ये मुलाकात आने वाले विधानसभा चुनाव में एक साथ मैदान में उतरने की कवायद का एक हिस्सा हो सकती है.

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मुलाकात को इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि हाल के दिनों में कांग्रेस पार्टी और राजद की तरफ से कई मुद्दों पर अलग-अलग कई बार बयानबाजियां हुई हैं,जिसके बाद से इसके बीच दूरी बढ़ती दिखाई दे रही थी. बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन में सीटों के बंटबार को लेकर भी तनाव बढ़ता दिखाई दे रहा है. कांग्रेस के लिए ये स्थिति इसलिए भी ज्यादा संकट भरा है,क्योंकि लोकसभा चुनाव के बाद से कांग्रेस के कई सहयोगी दल किनारा कर गये हैं.

अब बिहार में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के बीच मुलाकात के बाद नई राजनीतिक सरगर्मियां शुरू हो गई है. राजनीतिक पंडित ये कयास लगाने लगे हैं कि कांग्रेस इस बार राजद के साथ मिलकर बिहार में चुनाव लड़ने की तैयारी कर सकती है. इंडिया गठबंधन से अलग राजद और कांग्रेस एक दूसरे के साथ बिहार के चुनाव मैदान में उतर सकते हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news