Monday, February 24, 2025

Rahul Gandhi Nyay Yatra: बिना सर्वें के लोकसभा में आरक्षण और केंद्र सरकार की नई भर्तियों में आधा हिस्सा महिलाओं को, जानिए क्या है राहुल गांधी का नारी न्याय

लोकसभा चुनाव 2024 का एलान कबी भी हो सकता है. ऐसे में सभी पार्टियां वोटरों को लुबाने के लिए वादे कर रही है. कांग्रेस ने भी नारी न्याय कर देश की महिलाओं के लिए वादों की लिस्ट जारी की है. खुद राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ों न्याय यात्रा Rahul Gandhi Naya Yatra में इस लिस्ट का प्रचार कर रहे है.

कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी, महिलाओं को बिना सर्वे के आरक्षण दिया जाएगा-राहुल गांधी

बुधवार को ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के 60वें दिन महाराष्ट्र में की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने एलान किया कि वो संसद में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण को बिना किसी सर्वे के लागू करेंगे. राहुल गांधी ने कहा, “नरेंद्र मोदी जी ने लोकसभा में धूम-धाम से महिलाओं को आरक्षण दिया. लेकिन फिर आपसे कहा गया कि सर्वे के बाद आपको आरक्षण दिया जाएगा और सर्वे 10 साल के बाद होगा. लेकिन जैसे ही कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी, महिलाओं को बिना सर्वे के आरक्षण दिया जाएगा.


क्या है कांग्रेस की महिलाओं के लिए 5 गारंटी

इसी प्रेस कांन्फ्रेंस में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नारी न्याय से जुड़ी कांग्रेस की पांच गारंटियां बी गिरनाई. राहुल ने कहा, “कांग्रेस आपको 5 ऐसी गारंटियां दे रही है जिनसे देश में महिलाओं का जीवन हमेशा के लिए बदल जाएगा.
• महालक्ष्मी: सबसे गरीब परिवारों की एक महिला को हर वर्ष 1 लाख रुपए की गारंटी.
• आधी आबादी, पूरा हक़: केंद्र सरकार में सभी नई भर्तियों का आधा हिस्सा महिलाओं के लिए आरक्षित करने की गारंटी.
• शक्ति का सम्मान: आशा, आंगनवाड़ी और मिड-डे मील बनाने वाली महिलाओं के वेतन में केंद्र सरकार का योगदान दोगुना करने की गारंटी.
• अधिकार मैत्री: सभी पंचायत में एक अधिकार मैत्री की नियुक्ति की गारंटी, जो महिलाओं को जागरूक कर उन्हें उनके कानूनी अधिकार दिलाने में मदद करेंगे.
• सावित्री बाई फुले छात्रावास: देश में कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल की संख्या दोगुनी कर, हर ज़िले में कम से कम एक हॉस्टल सुनिश्चित करने की गारंटी.”


कांग्रेस का कहना है कि उसकी ये 5 गारंटी महिलाओं का जीवन बदल देगी. कांग्रेस ने कहा- “कांग्रेस का लक्ष्य देश की आधी आबादी को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना और बराबरी का प्रतिनिधित्व देना है. यह 5 ऐतिहासिक कदम महिलाओं के लिए ‘समृद्धि का द्वार’ खोलने जा रहे हैं.”

ये भी पढें-Citizenship Amendment Act: बीजेपी हमारे बच्चों की नौकरियां और घर पाकिस्तानियों को देना चाहती..

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news