Wednesday, January 22, 2025

Rahul Gandhi letter: नड्डा और दिल्ली के सीएम से एम्स के बाहर मरीजों की दुर्दशा पर कार्रवाई करने का किया आग्रह

Rahul Gandhi letter:  कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखकर यहां एम्स के बाहर फुटपाथ और मेट्रो पर बैठे सैकड़ों मरीजों और उनके परिवार के सदस्यों की दुर्दशा को उजागर किया और इस “मानवीय संकट” को हल करने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की.

राहुल गांधी ने एक्स पर शेयर किया अपना पत्र

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अपना केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को लिखा पत्र एक्स पर साझा किया है. राहुल ने अपने पत्र को पोस्ट करते हुए लिखा, “देशभर से दिल्ली AIIMS आने वाले मरीजों और उनके परिवारों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखा है. पिछले दिनों मैंने देखा कि ठिठुरती ठंड में ये मेट्रो स्टेशन के नीचे सोने को मजबूर हैं, जहां न तो पीने के पानी की व्यवस्था है और न शौचालय की. आसपास कूड़े-कचरे का भी ढेर लगा रहता है. इतनी बड़ी संख्या में मरीजों का दिल्ली AIIMS आना यह भी दिखाता है कि लोग जहां रहते हैं वहां उन्हें सस्ती और अच्छी क्वालिटी की स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे पत्र का संज्ञान लेते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री इस मानवीय संकट को हल करने के लिए तत्काल कदम उठाएंगे. साथ ही आशा है कि केंद्र सरकार अगामी बजट में पब्लिक हेल्थकेयर सिस्टम को मज़बूत करने के लिए ठोस पहल करेगी और उसके लिए ज़रूरी संसाधनों को बढ़ाएगी.”

जे पी नड्डा को राहुल गांधी ने पत्र में क्या लिखा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा को लिखे अपने पत्र में गांधी ने कहा कि वह दिल्ली के एम.एस.एम.एस. के बाहर की “दुखद स्थिति” को उनके ध्यान में लाना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि क्षेत्र के अपने हालिया दौरे के दौरान उन्हें यह देखकर दुख हुआ कि सैकड़ों मरीज और उनके परिवार के सदस्य कड़ाके की ठंड में फुटपाथ और मेट्रो में बैठे हैं, उनके पास पीने के पानी या शौचालय की सुविधा के बिना सुरक्षा के लिए केवल पतले कंबल हैं.

Rahul Gandhi letter: दिल्ली की सीएम से क्या आग्रह किया

आतिशी को लिखे अपने पत्र में गांधी ने दिल्ली सरकार से इस सर्दी में तत्काल और समय पर कदम उठाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा, “एम्स और भारत सरकार के साथ-साथ धर्मार्थ संगठनों के साथ साझेदारी में स्थायी सुविधाओं का निर्माण और विस्तार करके मरीजों को समायोजित करने के लिए और अधिक स्थायी समाधान भी तलाशे जाने चाहिए.”
राहुल गांधी ने कहा, “मैं इस गंभीर मानवीय मुद्दे पर आपके तत्काल हस्तक्षेप का अनुरोध करता हूं. अनगिनत मरीजों और उनके परिवारों की पीड़ा को कम करने के किसी भी प्रयास में मेरा पूरा समर्थन है.”

गुरुवार को एम्स पहुंचे थे राहुल गांधी

कांग्रेस नेता ने गुरुवार को एम्स के आसपास की सड़कों, फुटपाथों और सबवे पर डेरा डाले कई मरीजों और उनके परिवारों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं और शिकायतों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने केंद्र और दिल्ली सरकार पर उनके प्रति “असंवेदनशीलता” दिखाने का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें-आरजी कार कॉलेज ट्रेनी डॉक्टर केस में सजा का ऐलान,संजय राय को मिली उम्र कैद की सजा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news