Rahul Gandhi in Lok Sabha: शनिवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संसद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करने के लिए विनायक दामोदर सावरकर का हवाला दिया.
लड़ाई इन दो किताबों के बीच की है संविधान बनाम मनुस्मृति-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा, “मैं अपना भाषण भाजपा के नहीं, बल्कि आरएसएस के विचारों की आधुनिक व्याख्या करने वाले सर्वोच्च नेता के उस कथन को यहां पढ़कर शुरू करना चाहता हूं, जो उन्होंने भारत के संविधान के बारे में कहा है और इस बारे में कि उनके विचार से भारत को कैसे चलाया जाना चाहिए – “भारत के संविधान की सबसे बुरी बात यह है कि इसमें कुछ भी भारतीय नहीं है. मनुस्मृति वह शास्त्र है जो हमारे हिंदू राष्ट्र के लिए वेदों के बाद सबसे अधिक पूजनीय है और जिससे हमारा प्राचीन काल हमारी संस्कृति, रीति-रिवाज, विचार और व्यवहार का आधार बना है. ”
राहुल गांधी ने भारत के संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर चर्चा के दौरान लोकसभा में सावरकर के विचारों को व्यक्त करते हुए कहा, “इस पुस्तक ने सदियों से हमारे राष्ट्र की आध्यात्मिक और दिव्य यात्रा को संहिताबद्ध किया है. आज मनुस्मृति कानून है. ये सावरकर के शब्द हैं.”
लड़ाई संविधान और मनुस्मृति के बीच है pic.twitter.com/6ZAm2Ckib0
— Congress (@INCIndia) December 14, 2024
जब आप संविधान की रक्षा की बात करते हैं तो आप सावरकर का उपहास करते हैं
उत्तर प्रदेश के रायबरेली से कांग्रेस सांसद ने सावरकर के बारे में कहा, जिन्हें भाजपा और आरएसएस का विचारक माना जाता है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि जिस पुस्तक से भारत चलता है, उसकी जगह इस पुस्तक को लाया जाना चाहिए. इसी बात को लेकर लड़ाई है.
भाजपा सांसदों पर हमला करते हुए गांधी ने कहा, “मैं आपसे (सत्ता पक्ष) पूछना चाहता हूं कि क्या आप अपने नेता की बातों पर कायम हैं? क्या आप अपने नेता की बातों का समर्थन करते हैं? क्योंकि जब आप संसद में संविधान की रक्षा की बात करते हैं तो आप सावरकर का उपहास उड़ा रहे होते हैं, आप सावरकर को गाली दे रहे होते हैं, आप सावरकर को बदनाम कर रहे होते हैं.”
Rahul Gandhi in Lok Sabha: आप युवाओं का , किसानों का अंगूठे काट रहे हैं-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने ‘एकलव्य’ का जिक्र किया लोकसभा में अपने भाषण के दौरान गांधी ने हिंदू धर्मग्रंथों में वर्णित ‘एकलव्य’ का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भारत में एक युद्ध चल रहा है और उन्होंने गुरु द्रोणाचार्य को श्रद्धांजलि देने के लिए ‘एकलव्य’ की कहानी सुनाई. उन्होंने कहा, “जब आपने अग्निवीर लागू किया, तो आपने युवाओं के अंगूठे काट लिए. जब आपके पास पेपर लीक होते हैं – आपके पास 70 पेपर लीक थे, तो आपने भारत के युवाओं के अंगूठे काट लिए… आज, आपने दिल्ली के बाहर किसानों पर आंसू गैस के गोले दागे, आपने किसानों पर लाठीचार्ज किया.” उन्होंने कहा, “किसान आपसे एमएसपी मांगते हैं. वे उचित मूल्य की मांग करते हैं. लेकिन आप अडानी, अंबानी को मुनाफा देते हैं और किसानों के अंगूठे काट देते हैं.
जैसे एकलव्य ने तैयारी की थी, वैसे ही हिंदुस्तान के युवा सुबह उठकर अलग-अलग परीक्षा की तैयारी करते हैं।
लेकिन जब आपने अग्निवीर लागू किया, तब आपने उन युवाओं की उंगली काटी।
जब पेपरलीक होता है, तब आप हिंदुस्तान के युवाओं का अंगूठा काटते हैं।
आज आपने दिल्ली के बाहर किसानों पर… pic.twitter.com/vQ7bmC26Bv
— Congress (@INCIndia) December 14, 2024
उन्होंने कहा- हम कहते हैं अभयमुद्रा, हम कहते हैं “डरो मत्त”. आप कहते हैं, “हम आपका अंगूठा काट देंगे.” यही अंतर है.”
ये भी पढें-संविधान पर बहस के दौरान अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी को दिया चैलेंज