दिल्ली:गुरुवार 28 दिसंबर को महाराष्ट्र के नागपुर में कांग्रेस ने एक विशाल रैली का आयोजन किया था, जिसमें शामिल होने के लिए राहुल गांधी Rahul Gandhi गए हुए थे.रैली से लौटते समय कोहरे की समस्या हो गई. इसी वजह से दिल्ली हवाई अड्डे पर विजिबिलिटी की समस्या के कारण राहुल गांधी की नागपुर से दिल्ली जाने वाली उड़ान को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया .
Rahul Gandhi की फ्लाइट के अलावा और भी उड़ानें डायवर्ट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली इन दिनों घने कोहरे का सामना कर रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार रात साढ़े 11 बजे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में बहुत घना कोहरा और पश्चिमी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हल्के से मध्यम कोहरा देखा गया.दिल्ली हवाई अड्डे पर गुरुवार 28 दिसंबर को तीसरे दिन भी घने कोहरे के कारण उड़ान संचालन प्रभावित हुआ. इस अवधि के दौरान लगभग 60 उड़ानों को डायवर्ट किया गया और कई उड़ानों में देरी हुई.हवाईअड्डे से 25 दिसंबर को रात 12 बजे से लेकर 28 दिसंबर को सुबह 6 बजे के बीच कुल 58 उड़ानें खराब मौसम के कारण डायवर्ट की गईं.जिनमें ज्यादातर डोमेस्टिक उड़ानें थीं.
इन एयरलाइंस की फ्लाइट हुईं डायवर्ट
इस अवधि के दौरान इंडिगो की कम से कम 13 उड़ानें डायवर्ट की गईं, जबकि एयर इंडिया और स्पाइसजेट की 10-10 उड़ानें डायवर्ट की गईं. वहीं, विस्तारा की 5 उड़ानें, अकासा एयर की 3 उड़ानें और अलायंस एयर की 2 उड़ानें दिल्ली हवाई अड्डे पर डायवर्ट की गईं. उड़ानों को जयपुर, लखनऊ और इंदौर समेत अन्य हवाई अड्डों के लिए डायवर्ट किया गया.बुधवार 27 दिसंबर को दिल्ली एयरपोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कोहरे का अलर्ट जारी किया था. इसमें कहा गया था कि दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंडिंग और टेकऑफ जारी है.