Friday, February 7, 2025

ऊटी में आदिवासियों संग नाचे Rahul Gandhi, दो दिन की यात्रा पर पहुंचे तमिलनाडु

ऊटी : मोदी सरनेम मामले में सदस्यता रद्द सदस्यता बहाल होने के बाद आज से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दो दिन की तमिलनाडु -केरल यात्रा पर पहुंचे हैं. राहुल गांधी Rahul Gandhi इस यात्रा के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड भी जायेंगे. लोकसभा सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी की अपने लोकसभा क्षेत्र की ये पहली यात्रा है .

तमिलनाडु पहुंचने के बाद Rahul Gandhi का स्वागत

राहुल गांधी ने दो दिवसीय यात्रा की शुरुआत तमिलनाडु से की है . सबसे पहले वो कोयंबटूर से  निकलकर ऊटी के पास मुथुनाडु गांव पहुंचे और यहां  टोडा आदिवासी समुदाय के लोगों के साथ उनके सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए . राहुल  गांधी टोडा आदिवासियों के संग झूम के नाचते नजर आये .

राहुल गांधी यहां से सड़क मार्ग के जरिये अपने संसदीय क्षेत्र वयनाड जायेंगे.यहां राहुल गांधी के स्वागत के जोरदार तैयारी की गई है. राहुल गांधी यहां कई सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. कलपेट्टा में कैथांगु परियोजना के तहत निर्मित नौ घरों के एक प्रमुख हैंडओवर समारोह में भाग लेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news