विदेश दौरे से मंगलवार को लौटे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसद भवन पहुंच गए है. दोपहर दो बजे जब लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरु होगी तो राहुल गांधी के उसमें शामिल होने की उम्मीद है. आज सुबह जैसा की उम्मीद थी वैसा ही हुआ. राहुल गांधी की माफी और अडानी मामले में जेसीपी की मांग पर हुए हंगामे के बाद दोनों सदनों को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. वहीं राज्यसभा में AAP सांसद संजय सिंह ने अडानी मामले में जेपीसी जांच की मांग करते हुए सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया था. उसपर हंगामा होना पक्का ही था.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसद पहुंचे। pic.twitter.com/V6rtxctM18
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2023
वैसे सदन की बैठक शुरु होने से पहले रोज़ की तरह आज भी राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के संसद कक्ष में विपक्षी दलों की बैठक भी हुई थी.
जारी है आरोप-प्रत्यारोप का दौर
वहीं संसद (Parliament) की कार्यवाही शुरु होने से पहले बीजेपी और कांग्रेस ने एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने में कमी नहीं रखी. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि, “रोजाना ये सरकार सदन को ठप कराना चाहती है और इल्जाम हम पर थोपने की कोशिश करते हैं. ये चालाकी की सरकार बनती जा रही है. चुनाव के मद्देनजर ये राहुल गांधी की छवि को धूमिल करने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. मोदी सरकार की हिम्मत है तो सदन में राहुल गांधी के बयान पर चर्चा करने की इजाजत हो… हम साबित कर देंगे कि असली देश विरोधी कौन है.”
वहीं राहुल गांधी के माफी मांगने के सवाल पर कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने फिर दोहराया की माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं है. खड़गे ने कहा, “ये उनकी सदन को नहीं चलने देने की साजिश है और हमारी जो JPC की मांग है उसको नजरअंदाज करने के लिए ऐसा किया जा रहा है. वे बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को एक तरफ रखकर लोगों को राहुल गांधी का लोकतांत्रिक भाषण दिखा रहे हैं. जब-जब PM खुद बाहर गए हैं तो उन्होंने देश के खिलाफ बात की और जनता का अपमान किया. तो माफी मांगने का कोई सवाल ही नहीं.”
हलांकि बीजेपी अभी भी राहुल गांधी के भाषण को लेकर अटकी हुई है. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि, “जब देश की हित की बात होती है तो कोई चुप नहीं बैठ सकता. राहुल गांधी या कांग्रेस नेता अपने हिसाब से जो बोलते हैं वो उनकी मर्जी है लेकिन देश को गाली देने और बदनाम करने का किसी को अधिकार नहीं है. राहुल गांधी जो बोलते हैं उससे कांग्रेस को ही नुकसान होता है.”