Sunday, February 23, 2025

संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे राहुल गांधी,बिहार में जातीय जनगणना को बताया फेक

पटना , 18 जनवरी :  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी Rahul Gandhi ने बिहार के जातीय जनगणना पर बड़ा बयान दिया है। राहुल गांधी ने कहा है देश मे जातीय जनगणना होगा जब हमारी सरकार बनेगी। उन्होंने बिहार के जातीय जनगणना को फेक बताया है।

Rahul Gandhi ने जातिगणना पर नीतीश कुमार को घेरा

राहुल गांधी ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा करवाई गई जातीय जनगणना का कोई मतलब नहीं है। सीएम नीतीश कुमार ने जो जातीय गणना कराई वो लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए था. फिर से जातीय जनगणना होनी चाहिए। दरअसल राहुल गांधी संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने पटना पहुंचे थे। बापू सभागार में संविधान सुरक्षा सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने जब हम पटना पहुंचे तो गंगा नदी किनारे से यहां पहुंचे. उन्होंने कहा कि गंगा का पानी देश में सब जगह जाता है ।वैसे ही संविधान हर व्यक्ति और संस्था तक पहुंचे यही उनका लक्ष्य है।

मोहन भागवत संविधान को नकार रहे हैं – Rahul Gandhi

वही RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर उठाया सवाल। राहुल गांधी ने कहा की मोहन भागवत कह रहे हैं कि देश 15अगस्त 1947 को आजाद नहीं हुआ बलकि 2024 में आजाद हुआ. ऐसा बोलकर मोहन भागवत  संविधान को नकार रहे हैं. दरअसल कुछ दिनों पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि देश को आजादी राम मंदिर बनने के बाद मिली.

Rahul Gandhi ने सरकार पर साधा निशाना

आज मीडिया में किसानों और बेरोजगारों की बात नहीं होती।आज पूरा का पूरा सिस्टम सवालों में है।राजनीतिक प्रतिनिधित्व तो मिला लेकिन पावर कहीं और ले गए। पावर में कोई दलित और पिछड़ावर्ग का है ही नहीं । हिंदुस्तान का बजट कुल 90अफसर लोग बांटते हैं। 90 में से 3 ओबीसी वर्ग के हैं। ये सभी सचिव स्तर के अफसर लोग हैं। तकरीबन 90 प्रतिशत में दलित आदिवासी और अल्पसंख्यक हैं लेकिन माइनॉरिटी में हैं। जब तक पिछड़ों को प्रतिनिधित्व नहीं मिलेगा उनको न्याय नहीं मिल सकता है.

एम्स दिल्ली के सामने लोग मर रहे हैं

राहुल गांधी ने सीएम नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि बिहार के लोग दिल्ली में एम्स के बाहर इलाज के अभाव में मर रहे हैं. दरअसल बिहार दौरे से पहले राहुल दिल्ली के एम्स गये थे. उन्होंने रात में एम्स का दौरा किया और पाया कि लोग कड़ाके की ठंड में सड़क के किनारे इलाज के इंतजार में पड़े हैं. कुछ लोग तो छह महीने से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. उसी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि आपके लोग दिल्ली एम्स में मर रहे हैं और आपके लोगो का इलाज नहीं हो रहा है. आप मेहनत कर रहे हैं और आपका पैसा केवल ट्रांसफर हो रहा है.

रिपोर्ट : संजय कुमार पटना

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news