मनोरंजन डेस्क : अपने गानों से सबके दिलों को छू लेने वाले Rahat Fateh Ali Khan काफी समय से चर्चा में हैं. अभी हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह अपने नौकर को चप्पलों से मार रहे थे.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद राहत फतेह अली खान ने माफ़ी मांगी थी लेकिन उसके बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. इसी बीच उन्होंने निजी ज़िन्दगी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.उन्होंने अपने पिता फर्रुख फतेह अली खान को लेकर बड़ी बात कही है.
वीडियो शेयर करते हुए राहत ने सफाई दी थी
इस वीडियो के वायरल होने के बाद राहत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए पूरे मामले पर सफाई दी थी. राहत ने कहा था कि यह एक उस्ताद और शागिर्द के बीच का मामला है. वीडियो में नजर आने वाला वो शख्स नवीद हसनैन उनका शागिर्द है. उन्होंने नवीद से माफी मांगते हुए बताया था कि वो बॉटल उनके लिए इसलिए खास थी क्योंकि उसमें पीर साहब का दम किया पानी था.
Rahat Fateh Ali Khan issues an unconditional apology to all his fans for the recent video. He alleges conspiracy and that more videos will surface in the days to come. pic.twitter.com/poXUfYM7Rs
— Faridoon Shahryar (@iFaridoon) February 1, 2024
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी सिंगर Rahat Fateh Ali Khan ने एक बोतल शराब के लिए नौकर को चप्पल से पीटा, वीडियो वायरल
शागिर्द से तुरंत माफी मांग ली थी
यूट्यूबर अदील आसिफ के पॉडकास्ट पर बात करते हुए राहत ने कहा, ‘इस मसले के तुरंत बाद मैंने अपने शागिर्द से तुरंत माफी मांग ली थी. जैसे ही मैंने उससे माफी मांगी तो वो रोने लगा और बोला कि उस्ताद जी आप मुझसे माफी क्यों मांग रहे हो?’ राहत ने इस इंटरव्यू में बताया कि वो पूर्व में नवीद के पिता के हार्ट ट्रीटमेंट और उनकी बेटी के ऑपरेशन के लिए फाइनेंशियली हेल्प कर चुके हैं.
Update : Rahat Fateh Ali Khan ( @RFAKWorld )issued a clarification regarding his viral video, There was holy water in the bottle pic.twitter.com/oIStHwWXFp
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) January 27, 2024
राहत ने अपने पिता फर्रुख फतेह अली खान की तुलना हिटलर से की
इंटरव्यू में अपने बचपन का जिक्र करते हुए राहत ने कहा कि मेरे उस्ताद लीजेंड्री नुसरत फतेह अली खान भी बड़े ही सख्त मिजाज के थे. वो सिर्फ अपने शागिर्द को एक निगाह देखते थे और हमें समझ आ जाता था कि आज खैर नहीं है. उनसे ज्यादा सख्त म्यूजिक टीचर मैंने आज तक नहीं देखा. राहत ने अपने पिता फर्रुख फतेह अली खान की तुलना हिटलर से की. उन्होंने कहा, ‘अब्बा मुझे बहुत पीटते थे. वो एक दम हिटलर की तरह थे. उन्हें जब भी मेरी किसी गलती का पता चलता था तो वो मुझे पत्थर फेंक कर मार देते थे. अगर कोई मुझे बचाए ना या मैं खुद उस जगह से ना हटूं तो वो बड़ा सा पत्थर मेरी जान ही ले ले.