Sunday, December 22, 2024

Rahat Fateh Ali Khan ने अपना पिता फर्रुख फतेह अली खान को बताया ‘हिटलर’

मनोरंजन डेस्क :  अपने गानों से सबके दिलों को छू लेने वाले Rahat Fateh Ali Khan काफी समय से चर्चा में हैं. अभी हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह अपने नौकर को चप्पलों से मार रहे थे.

Rahat Fateh Ali Khan
Rahat Fateh Ali Khan

इस वीडियो के वायरल होने के बाद राहत फतेह अली खान ने माफ़ी मांगी थी लेकिन उसके बाद भी लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. इसी बीच उन्होंने निजी ज़िन्दगी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.उन्होंने अपने पिता फर्रुख फतेह अली खान को लेकर बड़ी बात कही है.

वीडियो शेयर करते हुए राहत ने सफाई दी थी

इस वीडियो के वायरल होने के बाद राहत ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए पूरे मामले पर सफाई दी थी. राहत ने कहा था कि यह एक उस्ताद और शागिर्द के बीच का मामला है. वीडियो में नजर आने वाला वो शख्स नवीद हसनैन उनका शागिर्द है. उन्होंने नवीद से माफी मांगते हुए बताया था कि वो बॉटल उनके लिए इसलिए खास थी क्योंकि उसमें पीर साहब का दम किया पानी था.

ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी सिंगर Rahat Fateh Ali Khan ने एक बोतल शराब के लिए नौकर को चप्पल से पीटा, वीडियो वायरल

शागिर्द से तुरंत माफी मांग ली थी

यूट्यूबर अदील आसिफ के पॉडकास्ट पर बात करते हुए राहत ने कहा, ‘इस मसले के तुरंत बाद मैंने अपने शागिर्द से तुरंत माफी मांग ली थी. जैसे ही मैंने उससे माफी मांगी तो वो रोने लगा और बोला कि उस्ताद जी आप मुझसे माफी क्यों मांग रहे हो?’ राहत ने इस इंटरव्यू में बताया कि वो पूर्व में नवीद के पिता के हार्ट ट्रीटमेंट और उनकी बेटी के ऑपरेशन के लिए फाइनेंशियली हेल्प कर चुके हैं.

राहत ने अपने पिता फर्रुख फतेह अली खान की तुलना हिटलर से की

इंटरव्यू में अपने बचपन का जिक्र करते हुए राहत ने कहा कि मेरे उस्ताद लीजेंड्री नुसरत फतेह अली खान भी बड़े ही सख्त मिजाज के थे. वो सिर्फ अपने शागिर्द को एक निगाह देखते थे और हमें समझ आ जाता था कि आज खैर नहीं है. उनसे ज्यादा सख्त म्यूजिक टीचर मैंने आज तक नहीं देखा. राहत ने अपने पिता फर्रुख फतेह अली खान की तुलना हिटलर से की. उन्होंने कहा, ‘अब्बा मुझे बहुत पीटते थे. वो एक दम हिटलर की तरह थे. उन्हें जब भी मेरी किसी गलती का पता चलता था तो वो मुझे पत्थर फेंक कर मार देते थे. अगर कोई मुझे बचाए ना या मैं खुद उस जगह से ना हटूं तो वो बड़ा सा पत्थर मेरी जान ही ले ले.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news