वैशाली (रिपोर्टर- अभिषेक कुमार) राघोपुर थाना क्षेत्र के मेदन चौक के निकट स्कॉर्पियो कार ने जिस बच्चे को कुचल दिया था , उस बच्चे की आज इलाज के दौरान मौत हो गई है. जिस स्कॉर्पियो कार से दुर्घटना Raghopur RJD Car Accident हुई थी उसपर राजद का बोर्ड लगा हुआ था. घटना के बाद से इलाके के लोग आक्रोशित हैं और बच्चे का शव सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आक्रोषित लोगों ने सड़क जाम किया और टायर जलाकर आरोपी कारचालक पर कार्रवाई करने की मांग की साथ ही परिवार को मुआवजा देने की भी मांग कर रहे हैं.
Raghopur RJD Car Accident आरोपी ड्राइवर पर तुरंत कार्रवाई की मांग
घटना के बाद से स्थानीय लोगों में चालक के प्रति गुस्सा है . लोगों ने आरोपी कारचालक पर अविलंब कार्रवाई करने और पीडित परिवार को सरकारी सहायता राशि देने की जिला प्रशासन से मांग की. हलांकि घटना की जानकारी मिलते ही राघोपुर थाना अध्यक्ष संजीत कुमार मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर जाम को हटाया. थाना अध्यक्ष ने आरोपियों पर कार्रवाई करने का भरोसा भी दिलाया. जिस स्कार्पियो कार से दुर्घटना हुई उसकी पहचान कर ली गई है.
गुरुवार को हुई थी घटना
स्थानीय लोगों के मुताबिक बीते गुरुवार को स्थानीय विद्यालय में छुट्टी होने के बाद रामश्लोक राय के 5 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार अपने घर जा रहा था. इसी दौरान राजद का बोर्ड लगाकर चल रहे एक अनियंत्रित स्कार्पियो कार ने सड़क पर चल रहे छोटो से मासूम बालक को कुचल दिया. घटना के बाद चालक वहां से स्कॉर्पियो कार लेकर फरार हो गया. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल बच्चे को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया. सोमवार की दोपहर इलाज के दौरान घायल बच्चे की मौत हो गई. मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने मेदन चौक के निकट रोड पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया. लोगों ने आरोपी चालक पर कार्रवाई करने और पीडित परिवार को सरकारी सहायता देने की मांग की. मौके पर मौजूद जन अधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष रवि यादव ने मृतक के स्वजन को सरकारी सहायता अभिलंब देने की
राघोपुर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का विधान सभा क्षेत्र
आपको बता दें कि राघोपुर एक वीआइपी विधानसभा क्षेत्र है. वर्तमान में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव यहां के विधायक है और उनसे पहले राधोपुर उनकी माता राबड़ी देवी का विधानसभा क्षेत्र रहा है. राघोपुर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव का पैतृक भूमि है , यहां पर आरजेडी का दबदबा है.