Monday, December 23, 2024

Raghav Chadha: दिल्ली शराब घोटाला मामले में राघव चड्ढा का नाम, ईडी की चार्जशीट में नाम, आरोपी नहीं बनाए गए हैं राघव चड्ढा

दिल्ली शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के एक और नेता का नाम आया है. ईडी की दिल्ली शराब नीति मामले की दायर पूरक चार्जशीट में AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का नाम भी शामिल है.

चार्जशीट में आरोपी नहीं बनाए गए है राघव चड्ढा

ईडी की चार्जशीट राघव चड्ढा को आरोपी नहीं बनाया गया है. उसमें कहा गया है कि पीएम सी अरविंद ने अपने बयान में राघव चड्ढा का नाम लिया है. चार्जशीट के अनुसार सी अरविंद ने अपने बयान में कहा कि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर एक बैठक हुई थी जिसमें राघव चड्ढा पंजाब, पंजाब के एक्साइज कमिश्नर, आबकारी अधिकारी और विजय नायर मौजूद थे.

25 अप्रैल को सीबीआई की चार्जशीट में मनीष सिसोदिया का नाम था

आपको बता दें 25 अप्रैल को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली शराब नीति मामले में दूसरा आरोप पत्र (पूरक आरोपपत्र) दाखिल किया था. इस आरोपपत्र में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत व्यवसायी अमनदीप सिंह ढल, अर्जुन पांडे और हैदराबाद के सीए बुचीबाबू गोरंटला का नाम शामिल था.
लगभग दो महीने से न्यायिक हिरासत में बंद सिसोदिया का नाम पहली बार सीबीआई ने अपने आरोप पत्र में लिया था. अब ईडी ने अपनी चार्जशीट में राघव चड्ढा का नाम शामिल किया है.

ये भी पढ़ें – Sharad Pawar: शरद पवार का एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा, सार्वजनिक जीवन से संन्यास नहीं ले रहे पवार

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news