Sunday, February 23, 2025

Raebareli Rally: सोनिया गांधी की भावुक अपील-मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं. राहुल आपको निराश नहीं करेगा

शनिवार को रायबरेली की जनसभा के मंच पर पूरा परिवार मौजूद था. मां और रायबरेली की मौजूदा सांसद सोनिया गांधी ने जनता से अपील की कि मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं. राहुल आपको निराश नहीं करेगा. आप भी उसका ख्याल रखिएगा. 20 मई को रायबरेली में मतदान है. पांचवें चरण के इस मतदान से पहले समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने यहां एक संयुक्त जनसभा की. इस जनसभा Raebareli Rally में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, संगठन मंत्री वेणु गोपाल के साथ ही समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी मौजूद रहे.

Raebareli Rally, मैं आपको अपना बेटा सौंप रही हूं-सोनिया गांधी

अपने चुनावी राजनीतिक पारी के समापन का एलान कर चुकी सोनिया गांधी ने अपनी इस जनसभा में रायबरेली के लोगों से कहा कि अपना बेटा सौंप रही हूं. ये आपको निराश नहीं करेगा. सोनिया गांधी ने कहा, “रायबरेली के मेरे परिवारजनों पिछले 100 साल से हमारे परिवार की जड़ इस मिट्टी से जुड़ी हुई है. गंगा मां की तरह पवित्र यह रिश्ता अवध और रायबरेली के किसान आंदोलन के साथ शुरू हुआ, जो आज तक कायम है. इंदिरा जी के दिल में रायबरेली के लिए एक अलग जगह थी. मैंने उन्हें काम करते हुए करीब से देखा है. उनके मन में आपके लिए असीम लगाव था. मैंने राहुल और प्रियंका को भी वही शिक्षा दी है, जो इंदिरा जी और रायबरेली की जनता ने मुझे दी. सबका आदर करो, कमजोर की रक्षा करो. अन्याय के खिलाफ जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए, जिससे भी लड़ना पड़े, लड़ जाओ. डरना मत… क्योंकि संघर्ष की तुम्हारी जड़ें और परंपराएं बहुत मजबूत हैं. मेरा आंचल जीवनभर आपके आशीर्वाद और प्रेम से भरा रहा है. आपके प्रेम ने मुझे कभी अकेला नहीं पड़ने दिया. मेरा सबकुछ आपका ही दिया हुआ है. “

वह राहुल गांधी जी के ‘खटाखट-खटाखट’ की नकल करने लगे हैं अखिलेश यादव

वहीं समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि पीएम मोदी घबरा गए है और राहुल गांधी की नकल करने लगे हैं. उन्होंने कहा, “BJP के लोग बड़े घबराए हुए हैं। BJP वालों ने जब से सुना है कि INDIA गठबंधन गरीबों के लिए काम करने जा रहा है.. तब से वह राहुल गांधी जी के ‘खटाखट-खटाखट’ की नकल करने लगे हैं”

नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों, मजदूरों, महिलाओं, गरीबों की एक पुकार न सुनी-प्रियंका गांधी

भाई के लिए रायबरेली में प्रचार की कमान संभालने वाली प्रियंका गांधी ने कहा, “10 साल से देश की जनता प्रताड़ित हो रही है, न्याय के लिए पुकार रही है. लेकिन नरेंद्र मोदी ने देश के किसानों, मजदूरों, महिलाओं, गरीबों की एक पुकार न सुनी। अब देश की पुकार है कि नरेंद्र मोदी की तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंका जाए. रायबरेली की जनता पूरे देश को ये संदेश दे कि हम एक स्वच्छ राजनीति चाहते हैं”

4 जुलाई को लाखों परिवारों के बैंक अकाउंट में 8,500 रुपए पहुंच जाएंगे-राहुल गांधी

जनसभा में जब बारी कांग्रेस सांसद और रायबरेली से उम्मीदवार राहुल गांधी की आई तो उन्होंने वादों की झड़ी लगा दी. राहुल ने कहा,“INDIA की सरकार बनते ही.. 4 जुलाई को लाखों परिवारों के बैंक अकाउंट में 8,500 रुपए पहुंच जाएंगे. नरेंद्र मोदी ने 22 अरबपति बनाए हैं, हम करोड़ों लखपति बनाएंगे”
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के वादे को दोहराते हुए कहा, “आज आपको 5 किलो अनाज मिल रहा है. INDIA गठबंधन की सरकार आपको हर महीने 10 किलो अनाज देगी.”
इसके साथ ही राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना खत्म करने का भी वादा किया. उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी ने अग्निवीर योजना लागू कर हिंदुस्तान के युवाओं का अपमान किया है. अग्निवीर योजना से देश कमजोर हो रहा है. इसलिए हम इस योजना को खत्म कर देंगे.”

ये भी पढ़ें-Chhapra Madrasa Blast – बिहार के मदरसे बन गये हैं आतंकवाद का अड्डा- गिरीराज सिंह

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news