Thursday, December 26, 2024

Land for job मामले में राबड़ी देवी और मीसा भारती को समन, 9 फरवरी को कोर्ट में पेश होने के आदेश

नई दिल्ली:बिहार सियासी उठक पटक के बीच दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है.कोर्ट ने जमीन के बदले नौकरी Land for job घोटाले मामले में बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, हेमा यादव और अन्य आरोपियों को समन जारी किया है.कोर्ट ने यह आदेश ED की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए दिया है.

Land for job
Land for job

Land for job मामले में 9 जनवरी को ED ने दाखिल की थी चार्जशीट

9 जनवरी को ईडी ने इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी. इस चार्जशीट में ईडी ने राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव, हृदयानंद चौधरी और अमित कात्याल को आरोपी बनाया है. ईडी ने हाल ही में अमित कात्याल को गिरफ्तार किया था. लैंड फॉर जॉब मामले में ईडी के पहले सीबीआई ने केस दर्ज किया था. सीबीआई का मामला भी दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में ही चल रहा है. CBI से जुड़े मामले में कोर्ट ने 04 अक्टूबर, 2023 को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, लालू यादव और राबड़ी देवी को जमानत दी थी.

अमित कात्याल के लिए प्रोडक्शन वारंट भी जारी

इसके साथ ही अदालत में व्यवसायी अमित कात्याल के लिए प्रोडक्शन वारंट भी जारी किया है जो वर्तमान में मामले में न्यायायिक हिरासत में है. विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने आदेश पारित करते हुए कहा, संज्ञान लेने के लिए पर्याप्त आधार है. अदालत में आरोपी व्यक्तियों की अदालत में उपस्थिति के लिए 9 फरवरी 2024 की तारीख तय की है.वहीं इससे पहले जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि राजद नेतृत्व बेचैन है. यह लोग 2015 शिक्षकों की बहाली नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुई.इसमें आरजेडी वालों को कमाई नहीं हो पाई.इन लोगों की आदत रही है कि नौकरी के बदले यह लोग जमीन लेते थे लेकिन इस बार नहीं हो पाया.

सभी फैसलों के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव को अधिकृत किया

पटना में राजद विधायक दल की हुई बैठक में सभी फैसले को लेने के लिए लालू यादव को अधिकृत किया गया. बैठक के बाद राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा कि विधानमंडल की बैठक बेहद ही सार्थक हुई. उन्होंने कहा कि इस बैठक में सभी मुद्दों पर चर्चा हुई. इसमें राज्य और राष्ट्रीय मुद्दे शामिल थे. इसके साथ ही आगे होने वाले सभी फैसलों के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव को अधिकृत किया गया.मनोज झा ने कहा कि सभी फैसले लालू यादव ही लेंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news