Thursday, March 13, 2025

दर्शकों के दिलों में प्यार भरने आ रही है ‘Pyaar Hai To Hai’, ये नई जोड़ी Bollywood में मचाएगी ग़दर!

बॉलीवुड फिल्मों में एक मसाला जो हर दर्शक को पसंद आता है,वो है मोहब्बत का. इस टॉपिक पर बनने वाली फ़िल्में अक्सर लोगों की पहली पसंद होती है. इसी कड़ी में एक रोमांटिक हिंदी फिल्म का दिल छू लेने वाला पोस्टर लॉन्च हुआ है. फिल्म का नाम है “प्यार है तो है “Pyaar Hai To Hai . “प्यार है तो है” Pyaar Hai To Hai के पोस्टर ने रिलीज़ होते के साथ ही तगड़ा Buzz क्रियेट कर दिया है. पोस्टर की बात करें तो एक खूबसुरत जोड़ी प्यार के आगोश में गुम नजर आ रहे हैं जिसमें दोनों की पहचान जाहिर किए बिना लोगों में एक्साईटमेंट और Curiosity पैदा करने की कोशिश की गई है. फिल्म का कमाल का पोस्टर दर्शकों में जिज्ञासा और आकर्षण का केंद्र बन रहा है.

ये गजब का पोस्टर निर्माता संजीव कुमार ने साझा किया है और बताने की कोशिश की है कि कैसे यह पोस्टर फिल्म के संगीतमय रोमांटिक ड्रामा के सार को पूरी तरह से दर्शाता है, जो कि देखने में काफी अलग अनुभव देता है.
इस पोस्टर के जरिए बॉलीवुड एक नई जोड़ी, करण हरिहरन और पैनी कश्यप Paanie Kashyap का स्वागत करता है, जो “प्यार है तो है” में अपनी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री से दिल चुराने के लिए तैयार है. फिल्म के लीड Male Role में कास्ट हुए करण हरिहरन के बारे में बात करें तो वो लॉस एंजिल्स के एक प्रतिष्ठित फिल्म स्कूल से प्रशिक्षित हैं. इस फिल्म के साथ अभिनेता करण हरिहरन बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रहें हैं. वहीं करण के अपोज़िट, उत्तर प्रदेश की एक प्रतिभाशाली Actress पैनी कश्यप Paanie Kashyap स्क्रीन पर नजर आएंगी.

 

वहीं फिल्म का निर्देशन किया है अनुभवी निर्देशक प्रदीप आर.के. चौधरी ने जो इससे पहले संजय लीला भंसाली के साथ काम कर चुके हैं और “प्यार है तो है” की सम्मोहक कहानी है मुकुल शर्मा की. यह फिल्म करण हरिहरन Karan Hariharan और पैनी कश्यप Paanie Kashyap को हिंदी सिनेमा के फलक पर चमकने और अपनी पहचान बनाने के लिए एक नायाब मौका दे रही है.

दर्शकों को रोमांस और संगीत की मनमोहक दुनिया की सैर पर ले जाने वाली है संगीतमय रोमांटिक ड्रामा फिल्म “प्यार है तो है” जो 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म “प्यार है तो है” श्रीतारा सिनेविजन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाया गया है. यह फिल्म बड़े पर्दे पर एक आनंदमय और भावपूर्ण अनुभव देने का वादा करती है. एक अनुभवी प्रोडक्शन टीम और वितरक के रूप में जयविराता एंटरटेनमेंट लिमिटेड के समर्थन के साथ, “प्यार है तो है” पूरे भारत में दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news