दिल्ली: एक लंबे समय से ये कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बन जाएंगे. वैसे राहुल गांधी ने खुद कभी ऐसी इच्छा खुलकर नहीं जताई लेकिन कांग्रेस के अंदर अंदर इसके प्रयास चल रहे थे. कांग्रेस शासित कई राज्यों के मुख्य मंत्रियों ने और ढ़ेरों दिग्गज नेताओं ने राहुल से आग्रह किया था कि वो कांग्रेस के अध्यक्ष बनें और पार्टी को लीड करें लेकिन राहुल ने इन सारी संभावनाओं को दर किनार कर दिया है.
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक राहुल भारत जोड़ो यात्रा के बीच से वापस नहीं लौटेंगे. फिलहाल पदयात्रा केरल में है. 23 तारीख को विश्राम होगा और 29 को यात्रा कर्नाटक में प्रवेश करेगी. इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 30 सितंबर है. नामांकन के लिए उम्मीदवार का खुद मौजूद रहना जरूरी है . ऐसे में साफ है कि तमाम प्रदेश कमीटियों के प्रस्ताव के बावजूद राहुल गांधी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन नहीं करेंगे.
इसके बाद अब ये साफ हो गया है कि राहुल कांग्रेस के अध्यक्ष नहीं बनने जा रहे हैं और इससे जुड़ी हर कयासों पर विराम लग गया है.