Friday, November 22, 2024

खालिस्तान समर्थकों के आगे बेबस नजर आई पंजाब पुलिस,लवप्रीत की रिहाई तय कर थाने से बाहर आया अमृतपाल

अमृतसर में आज दिनभर खालिस्तान समर्थकों ने अजनाला पुलिस थाने के बाहर बवाल काटा. खालिस्तान समर्थक अमृतपाल ने थाने को लगभग ‘कब्जे’ में ले लिया . हंगामा इतना बढ़ा कि पुलिस बैकफुट पर नजर आने लगी.थाने का बाहर लगे बैरिकेड तोड़ दिये गये.और भीड़ थाने के अंदर घुस गई. कई पुलिस कर्मी घायल भी हो गये .

अमृतसर में प्रशासन पूरी तरह से ध्वस्त नजर आया , सोशल मीडिया पर लोग पंजाब में पूरी तरह से ध्वस्त कानून व्यवस्था का बात करते नजर आये…

खालिस्तान समर्थक लवप्रीत की रिहाई की मांग

अमृतपाल पुलिस से अपने साथी लवप्रीत की रिहाई की मागं कर रहा था. हंगामा बढ़न के बाद पुलिस ने यू टर्न ले लिया. पुलिस वालों की किडनैपिंग का आरोपी और अमृतपाल के करीबी लवप्रीत तूफान के रिहाइ को लिए पुलिस तैयार हो गई है. पुलिस के मुताबिक लवप्रीत की बेगुलाही के जो सबूत दिया गये है वो काफी हैं. सबूत देखन के बाद शुक्रवार को लवप्रीत को रिहा कर दिया जायेगा.  जब पुलिस की तरफ से लवप्रीत को छोड़ने का आश्वासन दिया गया तब जाकर कहीं अमृतपाल और उनके समर्थक अजनाला पुलिस स्टेशन से बाहर आये.

लवप्रीत के बारे में एसएसपी अमृतसर न कहा कि जो सबूत हमारे सामने रखे गये है उसी के आधार पर लवप्रीत को छोड़ा जायेगा.इस मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है .

खालिस्तान समर्थकों  ने हथियार के साथ थाना घेरा

अमृतसर में गुरुवार की सुबह से ही खालिस्तानी समर्थक संगठन “वारिश पंजाब दे’ के लोगों ने लाठी डंडे , तलवार और हथियार के साथ अजनाला थाने को घेर लिया. ये लोग लवप्रीत सिंह तूफान की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे. यहा तक की उग्र भीड़ ने थाने की बैरिकेटिंगतोड़ दी और थाने के अंदर घुस गये.थाने का अंदर घुस कर अमृतपाल सिंह ने पुलिस को धमकी दी कि अगर 24 घंटे के अंदर  लवप्रीत सिंह तूफान के नहीं छोड़ा गया तो अंजान बुरा होगा.

अमृतपाल ने खुलेआम देश के गृहमंत्री अमित शाह को धमकी दी है कि इंदिरा गांधी तरह अमित शाह को भी कीमत चुकानी होगी. गृहमंत्री शाह ने कहा था कि वो देश में खालिस्तान आंदोलन को बढ़ने नहीं देंगे .

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news