अमृतसर में आज दिनभर खालिस्तान समर्थकों ने अजनाला पुलिस थाने के बाहर बवाल काटा. खालिस्तान समर्थक अमृतपाल ने थाने को लगभग ‘कब्जे’ में ले लिया . हंगामा इतना बढ़ा कि पुलिस बैकफुट पर नजर आने लगी.थाने का बाहर लगे बैरिकेड तोड़ दिये गये.और भीड़ थाने के अंदर घुस गई. कई पुलिस कर्मी घायल भी हो गये .
#WATCH | Punjab: Supporters of 'Waris Punjab De' Chief Amritpal Singh break through police barricades with swords and guns outside Ajnala PS in Amritsar
They've gathered outside the PS in order to protest against the arrest of his (Amritpal Singh) close aide Lovepreet Toofan. pic.twitter.com/yhE8XkwYOO
— ANI (@ANI) February 23, 2023
अमृतसर में प्रशासन पूरी तरह से ध्वस्त नजर आया , सोशल मीडिया पर लोग पंजाब में पूरी तरह से ध्वस्त कानून व्यवस्था का बात करते नजर आये…
This is what is happening in Punjab. Complete lawlessness. AAP Government unable to control violence. Pro-Khalistan Amritpal Singh supporters go on a rampage. Several cops injured in the clashes. Amritpal Singh has taken over the vacuum space in Punjab. pic.twitter.com/3qDRJK0nQJ
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) February 23, 2023
खालिस्तान समर्थक लवप्रीत की रिहाई की मांग
अमृतपाल पुलिस से अपने साथी लवप्रीत की रिहाई की मागं कर रहा था. हंगामा बढ़न के बाद पुलिस ने यू टर्न ले लिया. पुलिस वालों की किडनैपिंग का आरोपी और अमृतपाल के करीबी लवप्रीत तूफान के रिहाइ को लिए पुलिस तैयार हो गई है. पुलिस के मुताबिक लवप्रीत की बेगुलाही के जो सबूत दिया गये है वो काफी हैं. सबूत देखन के बाद शुक्रवार को लवप्रीत को रिहा कर दिया जायेगा. जब पुलिस की तरफ से लवप्रीत को छोड़ने का आश्वासन दिया गया तब जाकर कहीं अमृतपाल और उनके समर्थक अजनाला पुलिस स्टेशन से बाहर आये.
लवप्रीत के बारे में एसएसपी अमृतसर न कहा कि जो सबूत हमारे सामने रखे गये है उसी के आधार पर लवप्रीत को छोड़ा जायेगा.इस मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है .
खालिस्तान समर्थकों ने हथियार के साथ थाना घेरा
अमृतसर में गुरुवार की सुबह से ही खालिस्तानी समर्थक संगठन “वारिश पंजाब दे’ के लोगों ने लाठी डंडे , तलवार और हथियार के साथ अजनाला थाने को घेर लिया. ये लोग लवप्रीत सिंह तूफान की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे थे. यहा तक की उग्र भीड़ ने थाने की बैरिकेटिंगतोड़ दी और थाने के अंदर घुस गये.थाने का अंदर घुस कर अमृतपाल सिंह ने पुलिस को धमकी दी कि अगर 24 घंटे के अंदर लवप्रीत सिंह तूफान के नहीं छोड़ा गया तो अंजान बुरा होगा.
अमृतपाल ने खुलेआम देश के गृहमंत्री अमित शाह को धमकी दी है कि इंदिरा गांधी तरह अमित शाह को भी कीमत चुकानी होगी. गृहमंत्री शाह ने कहा था कि वो देश में खालिस्तान आंदोलन को बढ़ने नहीं देंगे .
Meanwhile AAP CM Bhagwant Mann is busy attending investors summit as Amritpal Singh gives one hour ultimatum to state govt or else face extreme consequences https://t.co/MZB228t5Ob pic.twitter.com/1xJ9rrwLQZ
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) February 23, 2023