Thursday, February 6, 2025

Republic Day झांकी में पंजाब को नहीं मिली जगह,सीएम भगवंत मान ने लगाया भेदभाव के आरोप

दिल्ली: 26 जनवरी 2024 को कर्तव्य पथ पर होने वाले Republic Day के  जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं.इस दिन होने वाली परेड को खास और भव्य बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं,लेकिन इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस परेड को को लेकर आक गंभीर आरोप लगाया है. पंजाब सीएम भगवंत मान  इस बार भी Republic Day पर  पंजाब की झांकी दिखाई नहीं देगी.पंजाब सरकार ने तीन झांकियों का प्रारूप भेजा था, जिसे केंद्र ने अस्वीकार कर दिया है. इस पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने काफी नाराजगी जताई है.मोदी सरकार पर गणतंत्र दिवस समारोह का भगवाकरण करने का आरोप लगाया.

Republic Day के लिए तीन झांकियों का भेजा गया था प्रस्ताव

पंजाब सीएम  भगवंत मान ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाकर कहा कि भाजपा वाले देश में विकसित संकल्प यात्रा के नाम पर वैन्स लेकर घूम रहे हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झांकियां निकाल रहे हैं लेकिन इन्हें भगत सिंह, राजगुरु अच्छे नहीं लगते.भगवंत मान ने इच्छा व्यक्त करते हुए एक पत्र लिखा. उन्होंने कहा हमने चयन के लिए पंजाब से तीन झांकियों का प्रस्ताव रखा, जिसके लिए डिजाइन भी दिए गए और हमारे अधिकारियों ने केंद्र के साथ इस संबंध में बैठकें भी कीं. ये तीन झांकियां पंजाब कुर्बानियां अते शहादतां दा इतिहास, नारी शक्ति-माई भागो जो की सिख धर्म की पहली महिला योद्धा थी और पंजाब दा अमीर विरसा ते ओडी पेशकारी थी.

बीजेपी नेताओं ने भगवंत मान की भाषा को बताया अशोभनीय

वहीं सीएम भगवंत मान के इस आरोप पर भाजपा ने सफाई दी है कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान बिना वजह इस पर राजनीति कर रहे हैं.यह झांकियां किसी तकनीकी पहलू पर रद्द की गई है.पंजाब की झांकी को मंजूरी नहीं मिलने पर प्रधान सुनील जाखड़ ने अपने एक्स हैंडल पर प्रतिक्रिया दी.

पंजाब की झांकी को गणतंत्र दिवस परेड में जगह मिलननी चाहिये थी 

BJP अध्यक्ष जाखड़ ने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड में पंजाब की झांकी को गौरवपूर्ण स्थान मिलना चाहिए था. हर पंजाबी चाहेगा कि हमारी समृद्ध संस्कृति, हमारा इतिहास जो बलिदानों से भरा है और गुरु साहिबान का सार्वभौमिक भाईचारे का संदेश 26 जनवरी को देश के सामने प्रदर्शित हो.पंजाब की झांकी का भाग न लेना निश्चित रूप से हम सभी के लिए निराशाजनक है. उन्होंने आगे लिखा कि लेकिन भगवंत मान द्वारा इस मुद्दे को राज्य में लोगों की भावनाएं भड़काने के बहाने के रूप में इस्तेमाल करने का कोई कारण नहीं है.भगवंत मान ने आज जिस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है, वह अशोभनीय है.

झांकी के लिए चुने गए राज्यों में से 90 प्रतिशत से अधिक भाजपा शासित

भगवंत मान ने कहा कि सत्ता के नशे में अहंकारी केंद्र सरकार, स्वतंत्रता संग्राम में पंजाबियों के बेमिसाल बलिदान का अपमान कर रही है.पिछले साल भी केंद्र सरकार ने ऐसा किया था और इस साल भी झांकी रद्द कर वही दोहराया है.केंद्र सरकार पंजाब के जख्मों पर नमक छिड़क रही है.भाजपा पंजाब का अनादर करने के हथकंडे अपना रही है.शहादत और बलिदान पंजाब की महान विरासत का हिस्सा हैं, जिन्हें राज्य की झांकी में बखूबी दिखाया जाना था.मान ने कहा कि इस साल भी झांकी के लिए चुने गए राज्यों में से 90 प्रतिशत से अधिक भाजपा के शासन वाले राज्य हैं.इस कदम से भाजपा का पंजाब विरोधी चेहरा फिर बेनकाब हुआ है.कैप्टन अमरिंदर सिंह, सुनील जाखड़, आरपी सिंह, मनजिंदर सिरसा समेत सभी भाजपा नेता बताएं कि उनकी सरकार यह बेइंसाफी क्यों कर रही है. अगर एनडीए सरकार का बस चले तो वह राष्ट्रगान से भी पंजाब का नाम हटा दें.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news