Sunday, April 13, 2025

गोरखपुर खंड में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते पुणे-गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस ट्रेन निरस्त

PN-GKP Express cancelled भोपाल : गोरखपुर कैंट खंड के बीच तीसरी लाइन के निर्माण कार्य के तहत नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने के कारण भोपाल मंडल से गुजरने वाली पुणे-गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस अपने निर्धारित तिथियों  में निरस्त रहेंगी.

PN-GKP Express cancelled : 17- 24 अप्रैल तक निरस्त रहेगी ट्रेन

गाड़ी संख्या 11037 पुणे–गोरखपुर एक्सप्रेस दिनांक 17 अप्रैल, 24 अप्रैल एवं 01 मई 2025 को निरस्त रहेगी। वहीं, वापसी दिशा की गाड़ी संख्या 11038 गोरखपुर–पुणे एक्सप्रेस दिनांक 19 अप्रैल, 26 अप्रैल एवं 03 मई 2025 को निरस्त की जाएगी.

मीडिया के माध्यम से रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि आप अपनी यात्रा शुरु करने से पहले रेलवे की पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति के बारे में जानकारी जरुर प्राप्त कर लें ताकि किसी भी तरह की असुविधा से बच सकें. रेलवे से जानकारी लेकर ही अपनी  यात्रा का प्रारम्भ करें. विशेष ट्रेनों के विस्तृत समय सारणी और उसके  ठहराव के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए आप  www.enquiry.indianrail.gov.in संपर्क कर सकते हैं . यात्रा संबंधी जरुरी एपडेट के लिए  NTES ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news