आखिरकार पिछले 11 दिनों से भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों से मिलने कोई सरकारी नुमाइंदा जंतर मंतर पहुंचा. बुधवार को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे देश के दिग्गज पहलवानों से मिलने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा पहुंची हैं. माना जा रहा है कि पीटी उषा बातचीत कर धरना खत्म कराने की कोशिश करने पहुंची है. पीटी उषा के जंतर-मंतर पहुंचने से पहले जंतर मंतर पर सुरक्षा बड़ा दी गई थी. वहां सुरक्षा बल तैनात की तैनाती की गई थी. जिससे प्रदर्शनकारियों में बेचैनी देखने को मिली थी.
पीटी उषा ने पहलवानों के प्रदर्शन को अनुशासनहीनता बताया था
इससे पहले भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने पहलवानों के प्रदर्शन को अनुशासनहीनता बताया था. उन्होंने कहा था कि पहलवानों का सड़कों पर प्रदर्शन करना अनुशासनहीनता है और इससे देश की छवि खराब हो रही है. तब बजरंग पुनिया ने पीटी उषा के बयान का विरोध किया था.
#WATCH दिल्ली: रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से बातचीत करने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा धरना स्थल पर पहुंचीं। pic.twitter.com/1j5dpS4zSe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 3, 2023
विनेश फोगाट ने अनुराग ठाकुर के खिलाफ दिया था बयान
आपको बता दें मंगलवार को विनेश फोगाट ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर पर आरोप लगाया था कि उन्होंने पहलवानों की शिकायत पर ठोस कार्रवाई करने के बजाय ओवरसाइट पैनल बनाकर मामले को दबाने की कोशिश की. विनेश ने कहा कि, “हमने केंद्रीय खेल मंत्री (अनुराग ठाकुर) से बात करने के बाद अपना विरोध समाप्त किया और सभी एथलीटों ने उन्हें यौन उत्पीड़न के बारे में बताया. वहां कमेटी बनाकर उन्होंने मामले को दबाने की कोशिश की, उस समय कोई कार्रवाई नहीं की गई.”