Monday, December 23, 2024

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आज यूपी के सभी जिलों मे होगा विरोध प्रदर्शन-AAP का ऐलान

दिल्ली के वित्त और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ आज पूरे उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी प्रदर्शन करेगी. ये बात आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया के जरिये कही है . प्रदर्शन सभी जिला मुख्यालयों में होगा और इसके लिए दो बजे का समय रखा गया है.

दिल्ली आबकारी मामले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी

आबकारी मामले में कथित गड़बड़ी के आरोप में रविवार को 8 घंटे की पूछताछ के बाद दिल्ली के शिक्षा एवं वित्त मंत्री को सीबीआई ने हिरासत में ले लिया है. मनीष सिसोदिया को सोमवार को दोपहर में  कोर्ट मे पेश किया जायेगा.  दिल्ली में आम आदमी पार्टी लगातार इस गिरफ्तारी के खिलाफ हल्ला बोल कर रही है. सिसोदिया को हिरासत मे लिये जाने के बाद विरोध में प्रदर्शन कर रहे आम आदमी पार्टी के 34 से ज्यादा नेता और कार्यकर्ता हिरासत में लिये गये हैं.

आप नेता संजय सिंह ने किया विरोध प्रदर्शन का ऐलान

आप नेता संजय सिंह ने अपने ट्वीट मे लिखा है-साथियों जंग का ऐलान हो चुका है , कल यूपी के सभी जिलों में मोदी जी की तानाशाही  के खिलाफ आंदोलन होगा.

आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने  केंद्र की मोदी सरकार को कहा है कि ऐसी गिऱफ्तारी से आम आदमी पार्टी डरने वाली नहीं है…..

भाजपा सरकार 2024 से पहले ही हार मान चुकी है-अखिलेश यादव

मनीष सिसोदिया (MANSIH SOSODIYA) की गिरफ्तारी के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी ट्टीट कर केंद्र की बीजेपी सरकार पर तंज किया है. अखिलेश यादव ने लिखा है कि ‘ भाजपा सरकार 2024 से पहले ही हार मान चुकी है……

वहीं शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने ट्वीटर पर लिखा है कि – जिस तरह से बीजेपी विपक्ष के नेताओ को गिरफ्तार कर रही है, मुझे डर है कि उनका क्या होगा..जब वो सत्ता से बाहर जायेंगे. अगल उनके साथ भी इसी तरह से गिरफ्तारियां हुई तो उनकी मदद के लिए कौन आयेगा?

IAS अधिकारी के बयान के आधार पर हुई है मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी- सूत्र

आपको बता दे कि पिछले कई महीने से सीबीआई मनीष सिसोदिया के खिलाफ दिल्ली आबकारी नीति में गड़बड़ी मामले में जांच कर रही है. इसी मामले में गवाह और सबूत इक्कठा करने के लिए सीबीआई लगातार कई अफसरों और संबंधित अधिकारियो से पूछताछ कर रही है. बताया रहा है कि सीबीआई ने दिल्ली सरकार में कार्यरत एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी से पूछताछ के आधार पर मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है. इस IAS  अधिकारी ने सीबीआई की पूछताछ में मनीष सिसोदिया (MANSIH SOSODIYA) का नाम लिया था. अधिकारी ने पूछताछ में बताया था कि सिसोदिया ने इस तरह से आबकारी नीति बनाई जिसमें सरकार को फायदा कम हो और व्यापारियों को फायदा ज्यादा हो. इसी आरोप के आधार पर मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़े :-

27 फरवरी को नहीं चलेगी दिल्ली नगर निगम की कार्यवाही,छह स्थायी समिति सदस्यों के…

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news