Friday, November 22, 2024

भोजपुरी फिल्म ‘Rang De Basanti’ के निर्माताओं ने CBFC को अदालत में घसीटा, लगाया जानबूझ कर सर्टिफिकेट ना देने का आरोप

भोजपुरी फिल्म ‘रंग दे बसंती’ (Rang De Basanti) रीलीज के लिए तैयार है लेकिन फिल्म सर्टेिफिकेशन बोर्ड से प्रमाण पत्र दिये जाने के कारण फिल्म की रीलीज अटक गई है. इस फिल्म के निर्माता SRK म्यूजिक ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा इसे प्रमाणपत्र नहीं दिए जाने के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में एक रिट याचिका दायर की है. 22 मार्च को यह फिल्म रिलीज़ होनी थी लेकिन फिल्म को सीबीएफसी की जांच समिति ने 19 फरवरी को देखा और स्क्रीनिंग के लिए मंजूरी दे दी, लेकिन प्रमाणपत्र निर्माताओं को नहीं दिया गया है, जिसके खिलाफ फिल्म के निर्माता रौशन सिंह ने अब अदालत का दरवाजा खटखटाया है.

आपको बता दें कि, सीबीएफसी द्वारा निर्माताओं का कहना है कि उन्हें फिल् मको रोकने की जो  अनौपचारिक वजह बताई गई वो ये कि उवके फिल्म का नाम बॉलीवुड की फिल्म से मिलता है.इस लिए एसआरके म्यूजिक अपने फिल्म का नाम बदलें. लेकिन फिल्म के निर्माताओं का कहना  है कि इस असामान्य ‘अनुरोध’ की एकमात्र वजह यह है कि सीबीएफसी के अध्यक्ष प्रसून जोशी हिंदी फिल्म  रंग दे बसंती (2006) के सह-संवाद लेखक और गीतकार थे. लेकिन क्या कभी ये वजह किसी फिल्म का सर्टिफिकेट रोके रखने की हो सकती है?

फिल्म ‘Raang De Basanti’ को नहीं मिला रहा U/A सर्टिफिकेट 

भोजपुरी फिल्म रंग दे बसंती के निर्माता रौशन सिंह ने कहा कि जब बोर्ड ने फिल्म को यू/ए प्रमाण पत्र की मंजूरी दे दी, फिर प्रमाण पत्र निर्गत नहीं करना, यह गलत परंपरा की शुरुआत है. हमारी फिल्म की रिलीज डेट 22 मार्च है और अब बोर्ड का यह रवैया कतई सही नहीं है. हमें न्यायलय पर विश्वास है कि वो हमारे साथ न्याय करेंगे. प्रसून जोशी की हठधर्मिता से बोर्ड का यह व्यवहार फिल्म मेकर्स के लिए निराशा पैदा करने वाला साबित होगा.

ये भी पढ़ें:सुपरस्टार खेसारीलाल यादव की फिल्म रंग दे बसंती पर सेंसर बोर्ड अध्यक्ष ने जताई आपत्ति, जानिए क्या है वजह

आपको बता दें कि इस फिल्म के रिलीज को लेकर खेसारीलाल यादव ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई थी. उन्होंने एक शो के माध्यम से कहा था कि यह महज एक फिल्म नहीं, भोजपुरी भाषी समाज की भावना और देश की भक्ति भाव से ओत प्रोत है.

फिल्म के मुख्य कलाकर

आपको बता दें कि फिल्म के निर्माता रौशन सिंह और सह निर्माता शर्मिला आर सिंह हैं. निर्देशक प्रेमांशु सिंह हैं. फिल्म में खेसारीलाल यादव, रति पांडे और डायना खान के साथ अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान और मास्टर ऋषभ यादव राज प्रेमी, मीर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, ज्योति कलश, संजय महानंद, रीना रानी, श्रद्धा नवल और सुजान सिंह मुख्य भूमिका में नज़र आने वाले हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news