Thursday, November 21, 2024

INDIA seat sharing: झारखंड में जेएमएम-कांग्रेस 81 में से 70 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, सीट शेयरिंग से आरजेडी नाराज़

INDIA seat sharing: झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) मिलकर चुनाव लड़ेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को घोषणा की कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) 81 में से 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे. शेष 11 सीटों के लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और वामपंथी दलों सहित गठबंधन सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे पर चर्चा चल रही है.

वर्तमान में झारखंड में जेएमएम सबसे बड़ी और सत्तारूढ़ पार्टी है, जिसके 30 विधायक हैं. उसके बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पास 25 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास 16 विधायक हैं.

INDIA seat sharing:  तेजस्वी, हेमंत सोरेन और राहुल गांधी की हुई मुलाकात

शनिवार दोपहर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची के एक होटल में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से मुलाकात करने पहुंचे. बाद में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक साथ होटल से रवाना हुए. इसके बाद खबर आई की झारखंड में सीट शेयरिंग से आरजेडी नाराज़ है.

हम शायद अकेले भी भाजपा को परास्त करने में सक्षम हैं-मनोज झा

इस खबर के बाद सीट शेयरिंग पर राजद नेता मनोज झा ने कहा, “हमारा(राजद) पूरा नेतृत्व यहां है…आज सुबह बैठक हुई और उस बैठक में ये पाया गया कि ताकत जनाधार की है जो राजद के पक्ष में है. पिछली बार हम 7 सीटों पर लड़े क्योंकि लालू यादव का हृदय विशाल था. हमारा लक्ष्य था भाजपा को हटाओ जो आज भी है… दुख के साथ कहना पड़ता है कि एक तरफा फैसला लिया गया… अलग-अलग जिलों में हमारी जो मौजूदगी है वो बहुत ताकतवर है. हम अपने गठबंधन के सहयोगियों को कहेंगे कि उसके अनुसार फैसला लें… कल से हमारे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव यहां(रांची) हैं, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव यहां हैं. सब लोगों के होने के बावजूद अगर गठबंधन की बनावट की प्रक्रिया में आपने हमें संलग्न नहीं किया तो इस बात का दुख तो होता है… कष्ट इसलिए भी होता है कि हमारी ताकत शायद बहुत ज्यादा है… हम लोगों ने 15 से 18 ऐसी सीटें चिह्नित की हैं जहां हम शायद अकेले भी भाजपा को परास्त करने में सक्षम हैं… तमाम विकल्प खुले हुए हैं क्योंकि कोई भी राजनीतिक दल अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं की मनोभावना को दरकिनार करके आगे चले यह उचित नहीं लगता…”

सब ठीक चल रहा है-पवन खेड़ा

हलांकि झारखंड में सीट बंटवारे को लेकर राजद की निराशा पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “किसी से कोई नाराजगी नहीं है. सब ठीक चल रहा है…”

ये भी पढ़ें-Jharkhand elections: चुनाव से पहले हटाए गए कार्यवाहक डीजीपी, चुनाव आयोग ने दिया आदेश

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news