Friday, September 20, 2024

Congress satyagraha: प्रियंका गांधी का बीजेपी से सवाल- हमें क्या शर्म आनी चाहिए कि हमारे परिवार के सदस्य इस देश के लिए शहीद हुए?

दिल्ली में कांग्रेस के एक दिवसीय संकल्प सत्याग्रह में प्रियंका गांधी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. भाई राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने के खिलाफ कांग्रेस के दिल्ली के राजघाट किए गए संकल्प सत्यग्रह में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, “ अहंकारी, तानाशाह जब जवाब नहीं दे पाते तो पूरी सत्ता को लेकर जनता को दबाने की कोशिश करते हैं. आपने कभी सोचा है ये पूरी सरकार एक आदमी को बचाने की इतनी कोशिश क्यों कर रही है? इस अडानी में है क्या कि आप इसे देश की सारी संपत्ति दे रहे हैं. ये अडानी है कौन कि इनका नाम सुनते ही आप बौखला जाते हैं?”

क्या भगवान राम और पांडव परिवारवादी थे?- प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए पूछा क्या भगवान राम और पांडव परिवारवादी थे. प्रियंका ने कहा, “आप परिवारवादी कहते हैं तो भगवान राम कौन थे? क्या वो परिवारवादी थे? क्या पांडव परिवारवादी थे? और हमें क्या शर्म आनी चाहिए कि हमारे परिवार के सदस्य इस देश के लिए शहीद हुए?”

प्रियंका यहीं नहीं रुकी उन्होंने “हमें अगर कोई सताने की, सत्य बोलने से रोकने की कोशिश करता है तो देश, लोकतंत्र, बोलने की आज़ादी को बचाने के लिए हम लड़ते रहेंगे. राहुल गांधी इस देश की जनता के लिए लड़ रहे हैं लेकिन राहुल गांधी पर केस किया गया”

प्रियंका ने अपने पिता का नाम लेते हुए कहा कि मेरे पिता का अपमान किया जा रहा है, “मेरे शहीद पिता का अपमान संसद में किया जाता है. शहीद के बेटे का अपमान किया जाता है उन्हें मीर जाफर कहा जाता है. मेरी मां का अपमान किया जाता है. आपके मंत्री कहते हैं कि इनके पिता कौन हैं? आपके प्रधानमंत्री गांधी परिवार के लिए कहते हैं कि ये नेहरू उपनाम का इस्तेमाल क्यों नहीं करते? आप पर तो कोई केस नहीं होता, आपकी सदस्यता रद्द नहीं होती”

राहुल गांधी के साथ खड़ी है कांग्रेस-खड़गे

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने संबोधन में कहा, “राहुल गांधी ने एक भाषण दिया जिसके चलते उन्हें सजा हुई लेकिन मोदी जी ने तो न जाने कितने भाषण गांधी परिवार और कांग्रेस के खिलाफ दिए उनपर तो कब का मानहानि का केस लगाकर शिक्षा देनी चाहिए थी.”

उन्होंने कहा कि भगोड़ों पर बोलने पर बीजेपी को दर्द क्यों होता है, “नीरव मोदी, मेहुल चोक्सी, ललित मोदी OBC हैं? ये तो देश का पैसा लूट कर भाग गए. अगर ये भगोड़े हैं और राहुल गांधी ने भगोड़ो को लेकर बोला तो फिर आपको दर्द क्यों हुआ?.”

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi: लोकसभा सदस्यता गवाने के बाद राहुल ने बदला ट्विटर बायो, एमपी कि जगह किया “डिस्क्वालिफाईड MP”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news