Friday, November 8, 2024

Priyanka Gandhi: पीएम के अडानी-अंबानी से काला धन लेने के बयान पर बोली- मेरे भाई ने बताया उन्होंने अपने दोस्तों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए

लोकसभा चुनाव 2024 इतनी तेजी से मुद्दे बदल रहा है कि जनता भी हैरान परेशान हैं. कल तक जिन बातों पर विपक्ष प्रधानमंत्री को घेर रहा था आज प्रधानमंत्री उन्हीं बातों को लेकर विपक्ष पर आरोप लगा रहे है फिर चाहे बात आरक्षण की हो या फिर उद्योगपतियों के साथ रिश्तों की. पीएम मोदी ने तो अडानी और अंबानी का नाम लेकर कहा कि, “शहजादे घोषित करें कि इस चुनाव में अंबानी अडानी से कितना माल उठाया है. काले धन के कितने बोरे भर कर के रुपये मारे है. क्या टैम्पो भर कर के नोटों कांग्रेस के लिए पहुंची है क्या. क्या सौदा हुआ है. आपने रातों रात अंबानी अडानी इनको गाली देना बंद कर दिया. जरूर दाल में कुछ काला है. पांच साल तक अंबानी अडानी को गाली दी और एकदम गालियां बंद हो गई यानी कोई न कोई चोरी का माल आपने पाया है, जवाब देना पड़ेगा देश को.” अब Priyanka Gandhi ने पीएम के सवाल का जवाब दिया है.

उनकी (भाजपा) बड़े उद्योगपतियों के साथ सांठगांठ है-Priyanka Gandhi

मोदी के अचानक लगाए उद्योगपतियों से काला धन लेने के आरोप पर प्रियंका गांधी ने रायबरेली में जवाब दिया. प्रियंका ने एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, “आज इन्होंने कहा है कि राहुल गांधी अडानी अंबानी का नाम नहीं ले रहे हैं. राहुल जी अडानी-अंबानी का नाम नहीं ले रहे हैं. लेकिन राहुल जी आए दिन अडानी-अंबानी की बात करते हैं, उनकी सच्चाई जनता के सामने रखते हैं. हर दिन हम आपको बताते हैं कि उनकी (भाजपा) बड़े उद्योगपतियों के साथ सांठगांठ है. उन्होंने अपने दोस्तों के 16 लाख करोड़ रुपये माफ कर दिए. उत्तर प्रदेश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन उनका कर्ज माफ नहीं हुआ.”


मेरे भाई को शहजादे कहते हैं. खुद शहंशाह हैं- प्रियंका गांधी
इतना ही नहीं एक बार फिर प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री पिछले 2-4 दिनों में बहुत सफाई दे रहे हैं. क्यों दे रहे हैं?… मेरे भाई को शहजादे कहते हैं. खुद शहंशाह हैं…अगर कोई सिर्फ अपनी छवि के बल पर जनता के सामने जाता है तो एक दिन आएगा जब जनता समझेगी कि ये सिर्फ छवि थी असलियत क्या है. अब वो दिन आ रहा है तो घबराहट हो रही है. घबराहट हो रही है तो सफाई दे रहे हैं.”

ये भी पढ़ें-Sam Pitroda: ‘पूर्वी भारतीय चीनी लगते हैं तो दक्षिण के अफ्रीकी’, सैम पित्रोदा के नए बोल पर मच गया बवाल

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news