भोपाल : कर्नाटक में बड़ी जीत के बाद कांग्रेस मध्यप्रदेश से चुनावी प्रचार शुरू करने जा रही है. इस अभियान की शुरूआत जबलपुर से होगी. 12जून से शुरू होने वाले चुनावी प्रचार अभियान की शुरूआत प्रियंका गांधी Priyanka Gandhi करेंगी. जबलपुर में 12 जून को प्रियंका गांधी Priyanka Gandhi सबसे पहले नर्मदा नदी की पूजा करेंगी. नर्मदा पूजन के बाद एक रैली के साथ ही चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत होगी.
Priyanka Gandhi रैली को करेंगी संबोधित
जबलपुर कांग्रेस के लिए खास है. यहां कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनावों में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित 13 सीटों में से 11 पर जीत हासिल की थी. यहां भारतीय जनता पार्टी को सिर्फ दो सीटों पर जीत मिली थी. मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी जेपी अग्रवाल का कहना है कि नवंबर माह में राज्य में चुनाव है ऐसे में जबलपुर में 12 जून को एक रैली का आयोजन किया जाएगा. इसी रैली में प्रियंका गांधी Priyanka Gandhi लोगों को संबोधित भी करेंगी. इस रैली को लेकर सभी लोगों में प्रियंका गांधी को सुनने के लिए बहुत उत्साह है.
Priyanka Gandhi कई वादे भी कर सकती हैं
कर्नाटक चुनाव से पहले कांग्रेस कई घोषणाएं के साथ मैदान में उतरी थी. ऐसे में यह उम्मीद की जा रही है कि प्रियंका गांधी रैली से कुछ महत्वपूर्ण घोषणाएं राज्य के लोगों के लिए और महिलाओं के लिए कर सकती हैं. ये घोषणाएं कर्नाटक की तर्ज पर ही लोक लुभावन होने की उम्मीद है. वैसे मध्य प्रदेश में पहले ही कमलनाथ सरकार ने कई घोषणाएं कर रखी हैं.
भ्रष्टाचार का मुद्दा होगा बड़ा
चुनाव से ठीक पहले राज्य में धर्मांतरण का मुद्दा भी उठने लगा है. इसके अलावा महाकाल कॉरिडोर में जो भ्रष्टाचार का मुद्दा भी विपक्ष के हाथ में है. कांग्रेस प्रभारी जेपी अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री से जानना चाहते हैं कि महाकाल और किसानों के साथ क्या हुआ? बेरोजगारी का आंकड़ा सबसे ज्यादा क्यों है? स्कूलों के जर्जर हालत में सुधार के लिए क्या किया ? 18 साल से राज्य में आप हैं आपको इन सभी सवालों का जवाब देना होगा.
सिंधिया के धोखे से गिरी थी कांग्रेस की सरकार
दरअसल कांग्रेस 2018 के चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी थी. कमलनाथ सीएम भी बने थे लेकिन मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके 20 से अधिक वफादार विधायकों के विद्रोह के बाद उनकी सरकार गिर गई. सिंधिया कांग्रेस छोड़ बीजेपी में चले गए, जिसके कारण बीजेपी की सरकार बन गई थी.