Ujjain rape case: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में सार्वजनिक फुटपाथ पर एक महिला के साथ बलात्कार की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त की.
यह घटना तब प्रकाश में आई जब अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रिकॉर्ड किया गया बलात्कार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
पूरा देश स्तब्ध है और सोच रहा है कि हमारा समाज किस ओर जा रहा है- प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने एक्स पर लिखा, ” उज्जैन, मध्य प्रदेश में दिनदहाड़े फुटपाथ पर महिला के साथ दुष्कर्म की घटना अत्यंत भयावह है. आज पूरा देश सन्न है कि हमारा समाज किस ओर जा रहा है? खबरों के मुताबिक, रास्ते से गुजर रहे लोग महिला को बचाने की जगह वीडियो बना रहे थे. उज्जैन की पवित्र भूमि पर ऐसी घटना से मानवता कलंकित हुई है.”
उज्जैन, मध्य प्रदेश में दिनदहाड़े फुटपाथ पर महिला के साथ दुष्कर्म की घटना अत्यंत भयावह है। आज पूरा देश सन्न है कि हमारा समाज किस ओर जा रहा है? खबरों के मुताबिक, रास्ते से गुजर रहे लोग महिला को बचाने की जगह वीडियो बना रहे थे।
उज्जैन की पवित्र भूमि पर ऐसी घटना से मानवता कलंकित…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 6, 2024
महिलाओं के साथ हुई बर्बरता मानवता पर कलंक है-राहुल गांधी
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी उज्जैन की घटना और उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, ” उज्जैन और सिद्धार्थनगर में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता मानवता पर कलंक है. महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ते अपराध और पुलिस प्रशासन का पीड़िता और उसके परिवार के प्रति रवैया सिस्टम की बेरहमी का सबूत है और देश के लिए गंभीर चिंतन का विषय है. प्रचार केंद्रित सरकारों ने अपनी झूठी छवि गढ़ने के लिए एक असंवेदनशील व्यवस्था को जन्म दिया है, जिसका सबसे बड़ा शिकार महिलाएं हो रही हैं. समय आ चुका है कि महिला सुरक्षा के लिए समाज के नैतिक उत्थान की दिशा में गंभीर प्रयास किए जाएं – सामाजिक, राजनीतिक और प्रशासनिक हर स्तर पर कड़े कदम उठाए जाएं. बेहतर नागरिक, बेहतर व्यवस्था को जन्म देता है और बेहतर व्यवस्था ही एक बेहतर समाज बनाती है.”
उज्जैन और सिद्धार्थनगर में महिलाओं के साथ हुई बर्बरता मानवता पर कलंक है।
महिलाओं के खिलाफ लगातार बढ़ते अपराध और पुलिस प्रशासन का पीड़िता और उसके परिवार के प्रति रवैया सिस्टम की बेरहमी का सबूत है और देश के लिए गंभीर चिंतन का विषय है।
प्रचार केंद्रित सरकारों ने अपनी झूठी छवि… pic.twitter.com/eG0neNf35f
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 6, 2024
कांग्रेस पार्टी के पास मध्य प्रदेश सरकार को घेरने के लिए कोई मुद्दा नहीं है-बीजेपी
हालांकि, भाजपा ने दावा किया कि मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, उन्होंने कांग्रेस पर विवाद पैदा करने का आरोप लगाया. एएनआई के अनुसार, मध्य प्रदेश भाजपा प्रमुख और सांसद वीडी शर्मा ने कहा, “कांग्रेस पार्टी के पास मध्य प्रदेश सरकार को घेरने के लिए कोई मुद्दा नहीं है और इसीलिए वे इस घटना को इस तरह का रंग देने की कोशिश कर रहे हैं…”
Ujjain rape case, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
पुलिस के अनुसार, उज्जैन के आगर नाका इलाके में एक व्यक्ति ने शराब पीने के लिए मजबूर करके कबाड़ बीनने वाली महिला के साथ बलात्कार किया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग हैरान रह गए.
पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) ओम प्रकाश मिश्रा ने कहा कि मुख्य आरोपी लोकेश ने महिला से शादी का वादा किया था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
पीटीआई के अनुसार मिश्रा ने कहा, “बुधवार को उसने महिला को शराब पीने के लिए मजबूर किया और उसके साथ बलात्कार किया. कुछ लोग, जो वहां से गुजर रहे थे, अपराध को रोकने के बजाय घटना का वीडियो बना रहे थे.”
पुलिस ने तीन-चार संदिग्धों की भी पहचान कर ली है, जिन्होंने कथित तौर पर बलात्कार का वीडियो बनाया था तथा उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं.
ये भी पढ़ें-Haryana Congress: कांग्रेस ने जारी की 31 उम्मीदवारों की सूची, जुलाना से विनेश फोगट को मैदान में उतारा