Wayanad LS bypoll: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. प्रियंका और सोनिया गांधी मंगलवार शाम को मैसूर पहुंचीं और देर रात वायनाड के लिए रवाना हो गईं.
मैसूर पहुंचने पर दोनों वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का पार्टी सदस्यों और स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. वायनाड जाने से पहले वे पूर्व सैनिकों के घर भी गए.
Wayanad LS bypoll: राहुल गांधी के साथ किया रोड शो
वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. बुधवार को नामांकन दाखिल करने से पहले उन्होंने भाई राहुल गांधी के साथ वायनाड के कलपेट्टा न्यू बस स्टैंड से एक रोड शो भी किया.
मैं अपनी बहन से बेहतर उनके लिए किसी और प्रतिनिधि की कल्पना नहीं कर सकता-राहुल गांधी
गौरतलब है कि वायनाड उपचुनाव प्रियंका गांधी के चुनावी करियर की शुरुआत होगी. उत्तर प्रदेश में रायबरेली लोकसभा सीट बरकरार रखने वाले और वायनाड सीट खाली करने वाले राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रियंका के नामांकन पर भरोसा जताया. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वह वायनाड की जरूरतों की एक जोशीली चैंपियन और संसद में एक शक्तिशाली आवाज के रूप में उभरेंगी.
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, “वायनाड के लोगों के लिए मेरे दिल में एक विशेष स्थान है, और मैं अपनी बहन @प्रियंकागांधी से बेहतर उनके लिए किसी और प्रतिनिधि की कल्पना नहीं कर सकता. मुझे विश्वास है कि वह वायनाड की जरूरतों की एक जोशीली पैरोकार और संसद में एक शक्तिशाली आवाज बनेंगी. कल, 23 अक्टूबर को हमारे साथ जुड़ें, जब वह वायनाड लोकसभा क्षेत्र के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगी. आइए, हम सब मिलकर सुनिश्चित करें कि वायनाड का प्रतिनिधित्व प्यार से होता रहे.”
बीजेपी की नव्या हरिदास और एलडीएफ की सत्यन मोकेरी से है प्रियंका का मुकाबला
प्रियंका गांधी ने वायनाड में चुनावी रणनीति पर चर्चा करने के लिए सोमवार को दिल्ली में मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ बैठक की.
अगर प्रियंका गांधी वायनाड से जीत जाती हैं तो वह गांधी परिवार से संसद पहुंचने वाली तीसरी व्यक्ति होंगी.
प्रियंका गांधी वायनाड उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नव्या हरिदास और लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के उम्मीदवार सत्यन मोकेरी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी.
ये भी पढ़ें-ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के बीच प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग आज करेंगे द्विपक्षीय मुलाकात