ग्वालियर (मप्र) : कांग्रेस महासचिव प्रियंका Priyanka गांधी आज चुनाव रैली को संबोधित करने के लिए मध्यप्रदेश के ग्वालियर में है. कांग्रेस ने यहां जन आक्रोश रैली का आयोजन किया. इस रैली में प्रियंका Priyanka गांधी ने पीएम मोदी के ही स्टाइल में लोकल लैंगवेज में अपने भाषण की शुरुआत की. प्रियंका Priyanka ने कहा कि आज के नेताओं को जनता से जुड़ने के लिए जनता के मुददों की बात करनी होगी. बीजेपी पर हमला करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि नेताओं ये बताना होगा कि देश में महंगाई औऱ बेरोजगारी क्यों हैं?
सब भइया-बहनों को हमाई राम-राम
मोए आज ग्वालियर-चंबल में आकर बड़ी खुशी भई
मैं पहले भी पीतांबरा दर्शन के लिए आई हती, मोई दादी इंदिरा जी आपके क्षेत्र में आई हतीं, उन्ने मोए रानी लक्ष्मीबाई की कहानी खूब सुनाई हती।
मोए बचपन में तुमाए क्षेत्र की वीरता और साहस की कहानी पतो हैं।
— Congress (@INCIndia) July 21, 2023
ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ में प्रियंका ने भरी हुंकार
प्रियंका गाधी आज पुराने कांग्रेसी और अब बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर पहुंची. प्रियंका का पहुंचने से पहले दीवारो पर पोस्टर लगे- ‘वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई लड़ी थी गोरों से, प्रियंका दीदी अब लड़ना है चोरों से.’
…..प्रदेश का किसान 27 रुपये के लिए तरस रहा है- प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने मध्यप्रदेश में पटवारी भर्ती परीक्षा में कथित धांधली का मुद्दा उठाते हुए तंज किया कि इस देश में प्रधानमंत्री ने एक उद्योगपति मित्र को सारी संपत्ति सौंप दी है और वो मित्र हर दिन 16 सौ करोड़ कमा रहा है वहीं मध्यप्रदेश का किसान एक दिन में 27 रुपये कि लिए तरस रहा है.
इस देश के युवाओं को रोजगार PSUs, बड़ी सरकारी कंपनियों, खेती, छोटे व्यापार और सेना से मिलता था।
मोदी सरकार ने बड़ी कंपनियां तो अपने मित्रों को सौंप दी और सेना की भर्ती में अग्निवीर ले आए।
अग्निवीर योजना में तो युवा ट्रेनिंग से ही वापस लौट रहे हैं।
युवाओं का कहना है कि जब चार… pic.twitter.com/YfNr76tCQS
— Congress (@INCIndia) July 21, 2023
पीएम ने विपक्ष का किया अपमान – प्रियंका गांधी
प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा कि पीएम ने अपने यहां आयोजित बैठक में विपक्ष के नेताओं को चोर बता दिया. देश के वरिष्ठ नेताओं और विपक्षी पार्टी के नेताओं की अपमान किया.मणिपुर पिछले की महीनों से जल रहा लेकिन पीएम 77 दिन तक चुप बैठे रहे.और जब बोला तो उसमें भी राजनीति कर दी.
राजनीतिक सभ्यता को कायम रखने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री की होती है।
2 दिन पहले विपक्ष की एक बहुत बड़ी बैठक हुई। उसके बाद PM मोदी का एक बयान आया।
अपने बयान में PM मोदी ने विपक्ष के सभी नेताओं को चोर कह दिया।
इस तरह PM मोदी ने आजीवन देश के लिए संघर्ष करने वाले तमाम… pic.twitter.com/bikZeJWoZa
— Congress (@INCIndia) July 21, 2023
प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं चाहूं तो 10 मिनट पीएम मोदी की आलोचना कर सकती हूं, दस मिनट शिवराज जी पर बोल सकती हूं, 10 मिनट सिंधियाजी पर बोल सकती हूं लेकिन इससे आपकी समस्या का समाधान नहीं होगा. मै यहां आपकी समस्या पर बात करने आई हूं.लोग मंहगाई और बेगोजगारी से परेशान हैं. महिलाएं महंगाई का बोझ उठा रही है, ऐसे में लोगों की आलोचना करना ठीक नही है. नेताओं को जनता के मुद्दे महंगाई औऱ बेरोजगारी पर बताना चाहिये कि ऐसा क्यों हैं?
कमलनाथ ने प्रदेश के सीएम को बताया झूठ का पुलिंदा
प्रियंका गांधी से पहले प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार ने प्रदेश को झूठ की राजधानी बना दिया है. नौजवानों को झूठ बोला,आदिवासियो को झूठ बोला, मां नर्मदा से झूठ बोला , किसको झूठ नहीं बोला ? सीएम शिवराज सिंह झूठ की मशीन हैं. घोषणाओं की मशीन हैं, घोटालों की मशीन हैं.चुनाव में अब केवल 4 महीने बचे है तो ये मशीन दोगुणी रफ्तार से चल रही है.