दरभंगा (रिपोर्टर सुभाष शर्मा) बिहार के दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा स्थित कलिगांव के प्रिंस कुमार झा ने बनारस मे आयोजित National Karate Championship में गोल्ड मेडल जीतकर इलाके के लोगों को गर्व महसूस कराया. बनारस में गोल्ड मेडल मिलने की जानकारी जैसे ही कलिगांव पहुंची, गांव सहित आसपास के लोग प्रिंस के घर पहुंचकर बधाई देने लगे तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
आपको बता दे कि, आठवीं ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप में कलिगांव के प्रिंस कुमार झा ने गांव का नाम रौशन कर दिया. चैंपियनशिप में बिहार, यूपी, दिल्ली, झारखंड, हरियाणा, आंध्र प्रदेश सहित पंद्रह राज्यों के बारह सौ खिलाड़ियों ने भाग लिया था. वही प्रिंस के पिता महेश झा ने कहा कि प्रिंस 7 साल की उम्र से जूडो कराटे खेल रहा है. 7 साल की उम्र से लेकर 21 साल के बीच में प्रिंस ने ब्लैक बेल्ट हासिल कर रखी है. वही उन्होंने बताया कि प्रिंस नेशनल और इंटरनेशनल दोनों गेम खेल चूके है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Dabang Controversy: दिल्ली के फंक्शन में भोजपुरी दबंग के दिग्गज दिखे…
प्रिंस के पिता महेश झा को हैं बेटे पर गर्व
वही महेश झा ने बताया कि प्रिंस ने इटली में आयोजित वर्ल्ड कप में भी भाग लिया था. उसके बाद दुबई में आयोजित प्रतियोगिता में प्रिंस सिल्वर व गोल्ड मेडल हासिल कर चुके हैं. उसके बाद साउथ अफ्रीका में हुए कॉमनवेल्थ गेम में भी खेल चुके हैं. वहां भी उसको bronze medal मिला था. वही उन्होंने बताया कि नेशनल स्तर पर प्रिंस के पास 18 गोल्ड मेडल, 7 से 8 सिल्वर पदक तथा कांस्य पदक है. प्रिंस निरंतर अपने मुकाम में आगे बढ़ता जा रहा है. इसके लिए वह हमेशा प्रयास करता रहता है. साथ ही पढ़ाई लिखाई में भी प्रिंस काफी अच्छा है. मुझे आज अपने बच्चे पर गर्व महसूस हो रहा है. मेरा बेटा हमेशा से ही खेल में अपना पूरा योगदान देता आया है और आज उसकी मेहनत रंग लाई.