Friday, November 22, 2024

Nitish Kumar को PM Modi ने लताड़ा,Jeetan Ram Manjhi ने पीएम का जताया आभार

पटना: विधानमंडल के शीतकालीन सत्र में विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन मांझी पर नीतीश कुमार Nitish Kumar ने अमर्यादित टिप्पणी की थी. जीतन राम मांझी को तू तड़ाक करते हुए नीतीश कुमार ने यहां तक कह दिया था कि, “मूर्खता थी कि इसको सीएम बना दिया”.11 नवंबर को सिकंदराबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर खूब हमला बोला.

Nitish Kumar
Nitish Kumar

Nitish Kumar को मोदी ने लताड़ा

नरेंद्र मोदी ने कहा, “दो दिन पहले बिहार में हमने देखा है कि विधानसभा में सदन के अंदर एक और दलित नेता, एक पूर्व मुख्यमंत्री का अपमान किया गया है. जीतन राम मांझी जो दलितों में भी अति दलित हैं, जिन्होंने अपने जीवन में बहुत ही संघर्ष किया है. उनको बिहार के सीएम ने बुरी तरह अपमानित किया. जीतन बाबू को जताने की कोशिश की गई कि वो सीएम पद के योग्य नहीं थे. ये अहंकार की भावना, दलितों के अपमान की भावना कांग्रेस और उसके सहयोगियों की पहचान है.”बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है.उन्होंने कहा है कि दलितों का अपमान करना नीतीश कुमार की आदत है.

पीएम मोदी का जीतन राम मांझी ने जताया आभार

पीएम मोदी के बयान पर जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री का आभार जताया . एक्स पर मांझी ने लिखा- “धन्यवाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी. आपके स्नेह और अपनापन ने हमेशा मुझे शक्ति दी है. दलितों/वंचितों के प्रति आपकी निष्ठा अद्वितीय है, आपका स्नेह मुझपर और समस्त दलितों/वंचितों पर हमेशा बना रहे.”एनडीए विधायकों ने नीतीश कुमार के विरोध में मोर्चा खोल दिया है. जीतन राम मांझी के साथ एनडीए विधायकों ने विधानसभा के भीतर जमकर हंगामा किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस्तीफे की मांग भी की.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news