Sunday, December 22, 2024

Corona: कोरोना के बढ़ते खतरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार दोपहर एक हाई लेवल मीटिंग करने जा रहे हैं

चीन में कोहराम मचाने वाले देश कोरोना (Corona) के नए वैरिएंट ओमिक्रोन BF.7 के मामले भारत में मिलने के बाद दहशत का माहौल बन गया है. केंद्र सरकार भी इस खतरनाक वैरिएंट को लेकर पूरी तरह से सतर्क नज़र आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार यानी 22 दिसंबर को कोरोना (Corona) के इस नए वैरिएंट के भारत पहुंचने के बाद पैदा हुए हालात पर एक हाई लेवल समीक्षा बैठक करने जा रहे है. पीएम इस बैठक में कोरोना से संबंधित तैयारियों पर चर्चा करेंगे और इससे निपटने के लिए रणनीति की भी समीक्षा करेंगे.

एयरपोर्ट पर विदेश से आने वालों की रैंडम सैंपलिंग शुरु

इस बीच सरकार ने विदेशों से आ रहे यात्रियों की हवाई अड्डों पर रैंडम सैंपलिंग शुरू कर दी है. ये सैंपलिंग देश के सभी हवाई अड्डों पर की जा रही है. कोरोना (Corona) के नए वैरिएंट को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने विदेश से ने वाले यात्रियों को लेकर खास दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं.

ये भी पढ़े- सावधान ! चीन में कहर मचाने वाला BF.7 कोरोना वैरियंट पहुंचा भारत, 3 संक्रमित…

केंद्र सरकार ने लोगों को न घबराने की सलाह दी है

ओमिक्रोन के नए वैरिएंट से संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार ने लोगों को सलाह दी है कि, इससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है. सरकार ने कोरोना प्रोटोकॉल (Corona) का पालन करने और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सोशल दूरी बनाए रखने के साथ ही मास्क लगाने की सलाह दी गई है. सरकार ने इसके साथ ही कोरोना (Corona) पॉजिटिव के नमूने INSACOG जीनोम सीक्वेंसिंग लैब में भेजने के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़े- Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री का कथित ‘अश्लील बातों’ वाला ऑडियो क्लिप…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news