Sunday, December 22, 2024

Parliament Session: थोड़ी देर में राष्ट्रपति मुर्मू संसद की संयुक्त बैठक को करेंगी संबोधित, राज्य सभा का सत्र आज होगा शुरु

Parliament Session: 18वीं लोकसभा के नव निर्वाचित सदस्यों के शपथ लेने और स्पीकर के चुनाव के बाद आज से सदन का कामकाज शुरु होगा. 18वीं लोकसभा के पहले संयुक्त सत्र को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संबोधित करेंगी. आज ही राज्यसभा का सत्र भी शुरु होगा.

राष्ट्रपति मुर्मू संसद कीParliament Session बैठक को संबोधित करेंगी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी, जो आम चुनावों के बाद केंद्र में तीसरी बार बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के गठन के बाद उनका पहला राष्ट्रपति अभिभाषण होगा. अभिभाषण के बाद संसद के दोनों सदनों में धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया जाएगा, जिस पर सांसदों द्वारा चर्चा की जाएगी.

बुधवार को हुआ स्पीकर का चुनाव

18वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार को शुरू हुआ. सत्र में सबसे पहले प्रधानमंत्री और उनके कैबिनेट ने शपथ ली जिसके बाद सभी सदन के नव निर्वाचित सदस्यों ने भी शपथ ली. इसके बाद बुधवार को स्पीकर का चुनाव हुआ. 17वीं लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला एक बार फिर स्पीकर बने. हलांकि इस बार उन्हें कांग्रेस सांसद के सुरेश से मुकाबला करना पड़ा. विपक्ष के डिप्टी स्पीकर पद दिए जाने की मांग सरकार के नहीं मानने पर ये चुनाव हुआ. इसके साथ ही इस बार कांग्रेस सांसद राहुल गांधी विपक्ष के नेता भी बनाए गए. पिछली संसद में किसी भी विपक्षी पार्टी के पास नंबर नहीं होने के चलते विपक्ष के नेता का पद खाली ही रहा था.

ये भी पढ़ें-Sam Pitroda returns: सैम पित्रोदा को इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर बहाल, बीजेपी बोली-इस्तीफा सिर्फ चुनावी हथकंडा था

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news