President Murmu On Kolkata Case : कोलकाता में लेडी डॉक्टर-रेप हत्या के मामले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बड़ी प्रतिक्रिया सामने आया है. राष्ट्रपति ने कहा कि सभ्य समाज में बहन-बेटियों के साथ बर्बरता नहीं होने दी जा सकती है. राष्ट्रपति ने कहा है कि कोलकाता में डॉक्टर, छात्र और आम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. राष्ट्रपति ने महिलाओं के खिलाफ हिंसा और यौन उत्पीड़न की घटनाओं पर दुख जताते हुए कहा कि हर बात की हद होती है. ‘निर्भया गैंगरेप की घटना को हुए 12 साल हो चुके हैं. हमारे समाज ने ऐसे अनगिनत बलात्कार की घटनाओं को भुला दिया है.एक समाज के तौर पर हम लोगों की ये सामूहिक विस्मृति चिंता की बात है.
VIDEO | President Droupadi Murmu spoke on topical issues as she met a team of PTI senior editors, who called on her at Rashtrapati Bhavan to mark the 77th anniversary of the news agency’s founding on August 27, 1947. (@rashtrapatibhvn)
(Full video available on PTI Videos -… pic.twitter.com/MthoUjjPkm
— Press Trust of India (@PTI_News) August 28, 2024
President Murmu On Kolkata Case राष्ट्रपति ने पीटीआई संपादकों से की बात
य़े बातें राष्ट्रपति मूर्मु ने समाचार एजेंसी पीटीआई के वरिष्ठ संपदकों के साथ खास बातचीत में कही . राष्ट्रपति मूर्मु ने कहा कि हम सभी को मिल कर महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा के मामलों से निबटना होगा. हम सभी के लिए जरुर है कि हम आत्मचिंतन करें और बिना किसी के साथ पक्षपात किये इस पर बात हो. हमें कठिन सवालो के जवाब तलाशने होंगे. अक्सर ‘विकृत मानसिकता’ वाले लोगो महिलाओं को कमतर इंसान के रुप में देखते हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि हालात ऐसे आ गए हैं कि एक तरफ डॉक्टर,छात्र और आम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं तो ऐसे समय में भी अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देने के लिए घात लगाए हुए हैं.
आपको बता दें कि राष्ट्रपति मूर्मु के बयान ऐसे समय में आया है जब कोलकाता समेत देश भर के डाक्टर्स पीडिता के लिए न्याय की मांग और डाक्टरों की सुरक्षा सुनिश्ति करने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कोलकाता में आज बीजेपी ने 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है. वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अब आखिरकार विरोध प्रदर्शन को बढ़ता देख एक्शन लेना शुरु किया है.