Saturday, February 8, 2025

कोलकाता कांड पर बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू–“इस घटना से परेशान और भयभीत हूं…

President Murmu On Kolkata Case : कोलकाता में लेडी डॉक्टर-रेप हत्या के  मामले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बड़ी प्रतिक्रिया सामने आया है. राष्ट्रपति ने कहा कि सभ्य समाज में बहन-बेटियों के साथ बर्बरता नहीं होने दी जा सकती है.  राष्ट्रपति ने कहा है कि कोलकाता में डॉक्टर, छात्र और आम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. राष्ट्रपति ने महिलाओं के खिलाफ हिंसा और  यौन उत्पीड़न की  घटनाओं पर दुख जताते हुए कहा कि हर बात की हद होती है. ‘निर्भया गैंगरेप की घटना को हुए 12 साल हो चुके हैं. हमारे समाज ने ऐसे अनगिनत बलात्कार की घटनाओं को भुला दिया है.एक समाज के तौर पर हम लोगों की ये सामूहिक विस्मृति चिंता की बात है.

President Murmu On Kolkata Case राष्ट्रपति ने पीटीआई संपादकों से की बात

य़े बातें राष्ट्रपति मूर्मु ने समाचार एजेंसी पीटीआई के वरिष्ठ संपदकों के साथ खास बातचीत में कही . राष्ट्रपति मूर्मु ने कहा कि हम सभी को मिल कर महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा के मामलों से निबटना होगा. हम सभी के लिए जरुर है कि हम आत्मचिंतन करें और बिना किसी के साथ पक्षपात किये इस पर बात हो. हमें कठिन सवालो के जवाब तलाशने होंगे. अक्सर ‘विकृत मानसिकता’ वाले लोगो महिलाओं को कमतर इंसान के रुप में देखते हैं.  राष्ट्रपति ने कहा कि हालात ऐसे आ गए हैं कि एक तरफ डॉक्टर,छात्र और आम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं तो ऐसे समय में भी अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देने के लिए घात लगाए हुए हैं.

आपको बता दें कि राष्ट्रपति मूर्मु के बयान ऐसे समय में आया है जब कोलकाता समेत देश भर के डाक्टर्स पीडिता के लिए न्याय की मांग और डाक्टरों की सुरक्षा सुनिश्ति करने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कोलकाता में आज बीजेपी ने 12 घंटे के बंद का आह्वान किया है. वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अब आखिरकार विरोध प्रदर्शन को बढ़ता देख एक्शन लेना शुरु किया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news