Thursday, November 21, 2024

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की भव्य तैयारियां पूरी,सीएम मोहन यादव करेंगे उद्घाटन

Chhattisgarh foundation day : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस समारोह के लिए आयोजित होने वाले ‘राज्योत्सव 2024’ के आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. तीन दिन तक चलने वाले राज्योत्सव का भव्य आयोजन 4 नवम्बर से 6 नवम्बर तक नवा रायपुर अटल नगर में हो रहा है . समारोह का उद्घाटन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शाम  6 बजे करेंगे. उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे.  कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौरपर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह मौजूद रहेंगे.

Chhatishgarh Shilpgram
Chhatishgarh Shilpgram

Chhattisgarh foundation day : राज्योत्सव के दौरान रंगारंग कार्यक्रम की तैयारी

राज्योत्सव में ख्याति प्राप्त कलाकार रंगारंग और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देंगे. 4 नवम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत संध्या 4.30 बजे से होगी.

4 नवंबर को होने वाले खास कार्यक्रम

श्री रिखी क्षत्रीय की टीम द्वारा 12 लोकनृत्य की झलकियां

श्री मोहन चौहान एवं साथी द्वारा शाम 5 बजे 5.30 बजे आदिवृंदम

5.30 से 6.00 बजे श्री सुनील सोनी एवं टीम द्वारा शाम 7.15 से 7.45 बजे क्षेत्रीय नृत्य संगीत और

श्री विद्या वर्चस्वी के द्वारा नाम रामायण की प्रस्तुति दी जाएगी.

शाम 7.45 से 8.15 बजे मल्लखंभ (इंडियाज गॉट टैलेंट) और

रात्रि 8.15 बजे बॉलीवुड के प्रसिद्ध पार्श्व गायक शांतनु मुखर्जी (शानु) की प्रस्तुति होगी.

शिल्प ग्राम में भव्य प्रदर्शनी का आयोजन

राज्योत्सव के दौरान छत्तीसगढ़ शासन के सभी विभागों द्वारा राज्योत्सव स्थल पर भव्य एवं आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई है. राज्य के वैभव और कला कौशल के प्रदर्शन के लिए शिल्पग्राम बसाया गया है, जहां छत्तीसगढ़ के अलग अलग तरह के  शिल्प प्रदर्शन एवं विक्रय के लिए उपलब्ध होंगे. राज्योत्सव स्थल परिसर में शासकीय विभागों की प्रदर्शनी के लिए विशाल हैंगर (डोम) बनाए गए हैं. हैंगर-एक एवं दो में शासकीय विभागों के स्टॉल लगेंगे, जबकि हैंगर-तीन में वाणिज्यिक संस्थान अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाएंगे. हैंगर-चार में पब्लिक सेक्टर के संस्थानों की प्रदर्शनी लगेगी. राज्योत्सव में शिल्प ग्राम, फूडकोर्ट और मीना बाजार आम लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन रहे हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news