पटना: सीएम नीतीश की पार्टी JDU लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूरी तरह से चुनावी मोड में दिखने लगा है. सीएम नीतीश कुमार ने आने वाले साल में बिहार के पहले सीएम कर्पूरी ठाकुर को याद करने के लिए जयंती समारोह बनाने का फैसला किया है. इस सिलसिले में सीएम नीतीश ने प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में कर्पूरी जयंती Karpuri Thakur Jayanti को लेकर पार्टी के सांसद, विधायक, विधान पार्षद और पूर्व विधायकों के साथ संगठन से जुड़े नेताओं की बैठक की.
Karpuri Thakur Jayanti के बहाने पिछड़ों का जुटान !
एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में नीतीश कुमार ने अति पिछड़ा समाज से आने वाले नेताओं के साथ बैठक किया.पार्टी नेताओं का दावा है कि अति पिछड़ा वर्ग नीतीश कुमार के साथ है. जयंती पर कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा भीम संसद से भी अधिक लोगों को जुटाने की कोशिश होगी.उनका कहना है कि 24 जनवरी को पार्टी अपनी ताकत दिखाएगी. मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में अति पिछड़ा वर्ग से आने वाले सभी मंत्री, विधायक, विधान पार्षद शामिल हुए.
24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती
जदयू ने हाल ही में वेटरनरी कॉलेज मैदान में दलितों को रिझाने के लिए भव्य तरीके से भीम संसद कार्यक्रम का आयोजन किया था, जिसमें उमड़ी भीड़ को देखकर नीतीश कुमार गदगद हो गए थे. इसलिए अब वेटरनरी कॉलेज मैदान में ही 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती मनाने का फैसला लिया गया है. इस बार पिछली बार से भी बड़ा समारोह करने की तैयारी है.
2024 चुनाव को लेकर रणनीति
मुख्यमंत्री के साथ हुए बैठक में मंत्री मदन सहनी, मंत्री शीला मंडल, मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथ पार्टी संगठन के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. कहा जा रहा है कि 2024 चुनाव को लेकर अति पिछड़ों को गोल बंद करने की तैयारी है जिसका एक बड़ा माध्यम कर्पूरी जयंती होगा.वहीं बैठक में शामिल होने आये सुल्तानगंज विधायक ललित नारायण मंडल ने पत्रकार द्वारा बैठक के संदर्भ में सवाल किए जाने पर कहा कि मुख्यमंत्री के बुलावे पर बैठक के लिए आये.नीतीश कुमार 24 दिसंबर को बनारस में कार्यक्रम करने वाले हैं और फिर झारखंड में भी आगे कार्यक्रम करेंगे.