कर्नाटक के चुनावी नतीजों के बाद सियासत की सारी सरगर्मियां दिल्ली में जारी है. अभी ये तय होना बाकी है कि कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार या कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया. खबर है कि डीके शिवकुमार ने राहुल गांधी के डिप्टी सीएम वाले ऑफर को ठुकरा दिया है. डीके ने राहुल गांधी से मिलने के बाद अपने भाई और समर्थकों के साथ बैठक की जिसके बाद ये इनकार वाली बात सामने आ रही है.
बेंगलुरु में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू
यानी सत्ता का सेहरा किसके सर बंधेगा अभी ये तय नहीं है लेकिन बेंगलुरु में मंडप सजना शुरु हो गया है. मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर कंटीरवा आउटडोर स्टेडियम में तैयारियां शुरू हुई. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और पुलिस यातायात के विशेष आयुक्त एम ए सलीम ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्टेडियम का निरीक्षण किया.
सिद्धारमैया के समर्थकों ने मनाया जश्न
वहीं दिल्ली में सुबह की शुरुआत कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के UPA अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपत पर पहुंचने से हुई. आपको बता दे कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांदी आजकल अपनी मां के साथ ही रह रहे है. यहाँ से निकल कर सिद्धारमैया होटल वापस लौट गए. जिसके बाद दोपहर तक ये खबर आने लगी की सीएम पद के लिए सिद्धारमैया के नाम की घोषणा जल्द हो जाएगी. इसका नतीजा ये हुआ कि बेंगलुरु में पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के समर्थकों ने उनके आवास के बाहर जश्न मनाना शुरु कर दिया.
#WATCH बेंगलुरु: कर्नाटक मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सिद्धारमैया के समर्थकों ने उनके आवास के बाहर जश्न मनाया। #KarnatakaCM pic.twitter.com/tkZstJktqA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2023
राहुल गांधी का डीके को डिप्टी सीएम और 6 प्रमुख मंत्रलयों का ऑफर
वहीं दिल्ली में कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के शिवकुमार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पहुंचे. जहां से वो 10 जनपथ से रवाना हुए. डीके से पहले सिद्धारमैया राहुल गांधी से मिलकर जा चुकें थे. राहुल और डीके की करीब 2 घंटे मीटिंग हुई. बताया गया की राहुल गांधी ने डीके को डिप्टी सीएम और 6 मंत्रालयों के साथ उनके सहयोगियों को मंत्रीपद भी ऑफर किए.
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार और कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की। pic.twitter.com/uAmGdevC1P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 17, 2023
48-72 घंटों में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो जाएगी- रणदीप सुरजेवाला
इस बीच दिल्ली में कर्नाटक का सीएम चुनने की कवायद कई सत्र पर चलती रही. कर्नाटक में कांग्रेस के पर्यवेक्षक सुशील शिंदे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पहुंचे. जिसके बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से कहा कि, “कर्नाटक मुख्यमंत्री को लेकर जो भी निर्णय लिया जाएगा उसकी घोषणा कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे. घोषणा जब तक नहीं होती है तब तक मुख्यमंत्री के नाम पर चल रही खबरों और अफवाहों पर ध्यान न दें. घोषणा खड़गे साहब द्वारा की जाएगी.”
इसके साथ ही सुरजेवाला ने ये भी कहा कि, “अगले 48-72 घंटों में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा हो जाएगी. मुख्यमंत्री के नाम पर पार्टी में लगातार आलाकमान की निगरानी में चर्चा जारी है.”
ये भी पढ़ें- PM visit to USA: क्या अमेरिका में फिर सुनाई देगा “हाउडी मोदी”? या राहुल गांधी उड़ा देंगे मोदी के…