तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए कांग्रेस की तैयारियां ज़ोरो पर है . समारोह को भव्य और यादगार बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है . जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के 24 से 26 फरवरी तक होने वाले तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए नवा रायपुर के मेलास्थल पर 12 से ज्यादा डोम लगभग तैयार कर लिए गए हैं. हर डोम एयरकंडीशंड रहेंगी और इनकी कूलिंग क्षमता 350-350 एसी के बराबर है. इसके लिए एसी की पाइप लाइनें बिछा दी गई हैं. अधिवेशन के लिए भव्य पंडाल बनाया गया है.
जिस डोम में सारे वीआईपी रहेंगे, उसमें बड़ा मंच बनाया गया है. यह थीम बेस्ड है. मंच के आसपास ही 170 से ज्यादा एसी रहेंगे. भोजन डोम, बैठक डोम, मीडिया गैलरी सहित सभी डोम एयरकंडीशंड होंगे. अधिवेशन में शामिल होने वाले लगभग 15 हजार सदस्य और ड्यूटी में लगे 5 हजार लोगों के लिए रोजाना वहीं भोजन बनेगा. रोज एक टाइम में रोटियां ही एक लाख बनेंगी. क्विंटलों चावल, दालें और सब्जियां बनाई जाएंगी.
राष्ट्रीय अधिवेशन में तकरीबन 15 हजार लोगों के आने की संभावना है. उनके लिए 1500 से ज्यादा गाड़ियों की व्यवस्था की जा रही है. नागपुर से 300 इनोवा, दिल्ली से 100 लग्जरी कारें, इंदौर-नागपुर से लग्जरी बसें मंगवाई गई है. तीन दिन के अधिवेशन के लिए दर्जनभर वाॅल्वो समेत सब मिलाकर 800 बड़ी-छोटी बसें पहुंच रही हैं.
700 छोटी गाड़ियों की बुकिंग की गई है. इसमें ढाई सौ वीआईपी के लिए लग्जरी कारें भी लगेंगी. उनकी सुरक्षा और पायलट-फाॅलो के रूप में 600 सरकारी गाड़ियां रहेंगी. प्रदेश की अधिकांश ट्रैवल एजेंसियों की सारी गाड़ियां बुक कर ली गई हैं. दूसरे राज्यों से भी बसें और कारें मंगवाई जा रही हैं.
तैनात होंगे तीन हजार जवान और एक आईजी
अधिवेशन में 3000 पुलिस वालों की ड्यूटी लगाई गई हैं. आईजी इसके प्रभारी होंगे. उनके सहयोग के लिए 4 डीआईजी और डेढ़ दर्जन एएसपी की ड्यूटी लगाई गई है. अधिवेशन के भीतर सादी वर्दी में भी पुलिस वाले तैनात रहेंगे. जहां-जहां नेता रुकेंगे, वहां भी फोर्स रहेगी. वीवीआईपी और वीआईपी के आने का रूट अलग रहेगा. 400 जवान ट्रैफिक व्यवस्था संभालेंगे.
होटल, धर्मशालाएं, मैरिज पैलेस सर्किट हाउस समेत सब बुक
अधिवेशन में आने वालों के लिए राजधानी के 150 बड़े-मंझौले होटल पूरी तरह बुक कर लिए गए हैं. इसके अलावा 150 छोटे-बड़े रेस्ट हाउस, धर्मशाला, क्लब हाउस और मैरिज पैलेस को भी रिजर्व कर लिया गया है. सरकारी रेस्ट हाउस और सर्किट हाउस भी बुक हैं. कुछ मंत्री और नेताओं के बंगले में भी ठहरने की व्यवस्था की गई है. सूत्रों के अनुसार दुर्ग, भिलाई और महासमुंद के होटल-लॉज तक बुक हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर लोगों को वहां ठहराया जा सके.
नाश्ते से डिनर तक के मेनू में कई राज्यों की परंपरागत डिशें
अधिवेशन में देशभर से कांग्रेस नेता आएंगे, इसलिए मेनू में कई राज्यों की डिशें रखी गई हैं. भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी राजधानी के दो कैटरर्स को दी गई है. अधिवेशन स्थल पर रोज 20 हजार लोगों का हाई-टी, लंच और डिनर की व्यवस्था की जाएगी. रोजाना 15 क्विंटल चावल बनेगा और 1 लाख रोटियां बनाई जाएंगी. 4 क्विंटल दाल रोज पकेगी और सब्जियों की खपत भी करीब 5 क्विंटल के आसपास होगी.
सिल्क के गमछे से सोनिया, राहुल, प्रियंका का स्वागत
अधिवेशन में आने वाले अतिथियों का स्वागत प्रदेश के राजकीय गमछे से किया जाएगा. सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, प्रियंका गांधी, जयराम रमेश, दिग्विजय सिंह, अशाेक गहलोत सहित तमाम वीवीआईपी और कांग्रेस के प्रथम पंक्ति के नेताओं का स्वागत सिल्क से बने राजकीय गमछे से किया जाएगा. बाकी नेताओं का स्वागत कॉटन के गमछे से किया जाएगा. अधिवेशन के लिए करीब 10 हजार गमछे खरीदे जाएंगे.