Thursday, November 21, 2024

Daroga Exam केलिए भागलपुर में सभी तैयारियां पूरी,रविवार को 10 हजार अभ्यर्थी यहां देंगे एक्जाम

भागलपुर (रिपोर्टर-अजय कुमार)  Daroga Exam के लिए भागलपुर जिले में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. भागलपुर में इस पराक्षा  को कराने के लिए कुल 22 केंद्र बनाये गये है. इन 22 केंद्रों पर करीब  10 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए शामिल होंगे .इस संबंध में जिला अधिकारी ने आज संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करके जरुरी दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं. जिले के डीएम और एसएसपी ने कहा कि दारोगा की परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पर सबसे अधिक पैनी नजर रखी जायेगी.

Daroga exam दो पाली मे होगी परीक्षा,तैयारियां पूरी

रविवार को शहर में 22 परीक्षा केंद्रों पर होने वाली दरोगा भर्ती परीक्षा की तैयारी और आयोग के दिशा निर्देश को लेकर आज जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार की अध्यक्षता में भागलपुर समाहरणालय के समीक्षा भवन में एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में बताया गया कि दरोगा भर्ती परीक्षा में तकरीबन 10 हज़ार अभ्यर्थी शामिल होंगे. रविवार को दरोगा भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कराई जा रही है. अभ्यर्थियों  की संख्या अधिक होने के कारण ये परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी.

पहली पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगी , वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहल 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी.बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के द्वारा  1275 पदों पर सब इंसपेक्टर के पद के लिए भर्ती निकाली गई है.

दरोगा परीक्षा को लेकर दिशा निर्देश

इस परीक्षा को लेकर आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार केंद्र अधीक्षकों और दंडाधिकारियों को अधिकार कर्तव्य की जानकारी देते हुए जिला अधिकारी और  एसएसपी ने कई दिशा निर्देश दिए. वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि दरोगा भर्ती परीक्षा को पूरी करह से कदाचार मुक्त और शांति वातावरण में आयोजित कराया जाएगा. इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किये गये हैं. किसी भी तरह की गड़बड़ी से निबटने के लिए जिले के पुलिस बल के विशेष निर्देश दिये गये हैं.  सुरक्षा इंतजाम के तहत  परीक्षा से एक दिन पहले ही हर केंद्र के 500 गज के दायरे में निषेधाज्ञा (धारा 144) लगा दी गई है.

बैठक में दौरान जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news