Sunday, December 22, 2024

Jehanabad के डॉ श्रीजा प्रकाश के क्लीनिक में गर्भवती महिला ने तोड़ा दम,परिजनों ने गया रोड को किया जाम

जहानाबाद (कुंदन कुमार विमल) : बिहार में हर दिन एक से एक मामले देखनें को मिलते रहते है इसी बीच एक बड़ी खबर Jehanabad शहर से आयी . जहां में डॉ श्रीजा प्रकाश के क्लीनिक में एक भर्ती गर्भवती महिला की मौत हो गई जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने पटना गया रोड को जाम कर दिया. देर रात तक सड़क पर शव को रखकर परिवार के लोग नारेबाजी करते रहे. टाउन थाने की पुलिस ने काफी समझा बुझाकर इसकी कार्रवाई आश्वासन देखकर देर रात जाम हटाया.

Jehanabad
                                                                     Jehanabad

Jehanabad से आगे बढ़ते ही गर्भवती महिला ने तोड़ा दम

दरअशल अरवल जिले के किंजर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को तीसरे बच्चे की डिलीवरी के लिए भर्ती कराया था. सुबह में भर्ती होने से पहले मरीज के परिजनों ने पैसे भी जमा कर दिए थे. शाम 6:00 बजे के आसपास जब मरीज की तबीयत बिगड़ने लगी. अस्पताल प्रबंधन के द्वारा एंबुलेंस बुलाकर और जबरदस्ती मरीज को उसमें लिटा दिया गया. परिजनों को कहा गया की तबीयत ज्यादा खराब है इन्हें लेकर पटना जाइए. मरीज के परीजन जहानाबाद शहर से आगे बढ़ ही रही थे तब तक गर्भवती महिला ने दम तोड़ दिया. गुस्साए परिजन वापस लौट आए और नर्सिंग होम के पास हंगामा करने लगे. उसके बाद परजनों को देखकर अस्पताल के कर्मी और प्रबंधन के लोग वहां से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें : संसद का Budget Session 31 जनवरी से 9 फरवरी तक चलेगा,1 फरवरी को पेश…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news