Tuesday, April 30, 2024

Bhind : लोक लाज के डर एक नाबालिग ने नवजात को बाथरुम में छोड़ा, 48 घंटे के भीतर नवजात की मौत

भिंड (ब्यूरो रिपोर्ट)  मध्यप्रदेश के भिण्ड Bhind जिला अस्पताल से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां के  टॉयलेट की बाल्टी में दो दिन पहले एक नवजात बच्ची मिली थी, जिसने अपनी माँ के इंतजार में दम तोड़ दिया.

Bhind में 17 साल की नाबालिग ने दिया बच्ची को जन्म ?  

बताया जा रहा है कि नवजात बच्ची को जन्म देने बाली माँ ने इज्जत की खातिर उसे अपनाने से इनकार कर दिया. बच्ची जिला अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती थी. बच्ची क प्रीमिच्योर बेबी थी, जो तय समय नौ माह से कम की थी. बच्ची की मौत के बाद पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है. पुलिस बच्ची की मां की तलाश में कर रही है . पुलिस को शक है कि 17 साल की नाबालिग लड़की ही उसकी माँ है.

 गैस का दर्द की शिकायत के साथ 17 साल की नाबालिग हुई थी अस्पताल में भर्ती 

दरअसल रौन थाना क्षेत्र की रहने वाली 17 साल की नाबालिग लड़की पेट में गैस के दर्द की शिकायत लेकर जिला अस्पताल पहुची थी. जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे फीमेल मेडिकल वार्ड में भर्ती कर दिया. रात को नाबालिग लड़की ने टॉयलेट में एक बच्ची को जन्म दिया. उसके बाद वो उस नाबालिग लड़की नवजात बच्ची को टॉयलेट की बाल्टी में डालकर वार्ड में जाकर लेट गई. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर अस्पताल के स्टाफ ने हलचल मच गई. अस्पताल के स्टाफ ने शक के आधार पर उस नाबालिग लड़की को नजरबंद कर दिया.

नाबालिग ने नवजात को जन्म देने से किया इंकार  

नाबालिग लड़की से जब पूछताछ की तो उसने अपनी बच्ची बताने से इनकार कर दिया. बच्ची नौ माह से कम थी इसलिए डॉक्टरों ने उसे एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कर दिया. घटना के बाद जिला अस्पताल के प्रबंधक ने कोतवाली थाने को सूचना दे दी. दो दिन बाद आज उस नवजात बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में मामला कायम कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस को शंका है की यह बच्ची उस नाबालिग लड़की की है , जो जिला अस्पताल में पेट दर्द की शिकायत लेकर भर्ती हुई थी. पुलिस की जांच में पता चला है कि उस नाबालिग लड़की को परिजन रौन अस्पताल ले गए थे। जहाँ से उसे रैफर कर जिला अस्पताल भेजा था.

Latest news

Related news