लखनऊ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में फिक्की के राष्ट्रीय कार्यकारिणी को संबोधित किया . फिक्की राष्ट्रीय कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पिछले 6 साल में उत्तर प्रदेश में बुनियादी ढांचे के विकास में अभूतपूर्व प्रगति हुई है.निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस वे (Ganga Express Way) मार्ग को मेरठ और गाजियाबाद से जोड़ा जा रहा है. सीएम योगी ने कहा कि आज अगर किसी को मेरठ से प्रयागराज आना हो तो 16-17 घंटे लगते हैं लेकिन गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Express Way) का काम पूरा होने के बाद ये समय घटकर महज छह घंटे रह जाएगा.
.@ficci_india की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सम्मिलित होते #UPCM @myogiadityanath जी
https://t.co/AOmwWzStLZ— Government of UP (@UPGovt) August 29, 2023
Ganga Express Way 2025 तक बन कर होगा तैयार
दिल्ली के ठीक बाहर गाजियाबाद से शुरु हो रहे और मेरठ के बीचो बीच निकल रहे गंगा एक्सप्रेस वे को 2025 तक पूरा कर लिये जाने की योजना है. मेरठ से लेकर प्रयागराज तक बन रहे इस गंगा एक्सप्रेस वे (Ganga Express Way) की लंबाई 594 किलोमीटर है.अभी तक की योजना के मुताबिक गंगा एक्सप्रेस वे (Ganga Express Way) को 2025 दिसंबर तक पूरा तक लिया जायेगा. सरकार की योजना के मुताबिक अगले साल 2025 में होने वाले प्रयागराज महाकुंभ से पहले इस एक्सप्रेस वे को आम लोगों के लिए खोल दिया जायेगा.
गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण में लगभग 36 हजार करोड़ की लगात आने का अनुमान है. इस एक्सप्रेस वे के जरिये मेरठ से लेकर प्रयागराज तक 12 जिले कवर होंगें. इस एक्सप्रेस वे को यमुना एक्सप्रेस वे , आगरा -लखनउ और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से भी जोड़ा जायेगा
Ganga Express Way के दोनों ओर बनेंगे औद्योगि
क क्लस्टर
सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि गंगा एक्सप्रेस के दोनों तरफ औद्योगिक क्लस्टर बनाये जायें. ताकि एक्सप्रेस वे के किनारे औद्योगिक क्लस्टर के जरिये आस पास के इलाकों को रोजगार और व्यापार से जोड़ा जा सके. गंगा एक्सप्रेस वे को चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस-वे के साथ साथ झांसी लिंक एक्सप्रेस-वे से भी जोड़ा जायेगा. चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस-वे और झांसी लिंक एक्सप्रेस-वे का निर्माण भी जल्दी ही शुरु हो जाएगा.
सीएम योगी ने कहा है कि बुंदेलखंड की जीवन रेख बन चुकी है इसे गंगा एक्सप्रेस वे से जोड़े जाने के बाद इस इलाके के लोगों के लिए रोजगार के नये रास्ते खुलेंगे. बता दें कि चिक्रकूट लिंक एक्सप्रेस वे और झांसी एक्सप्रेस वे के लिए बजट जारी कर दिया गया है. चिक्रकूट लिंक एक्सप्रेस वे लगभग 20 किलोमीटर का होगा , वहीं झांसी लिंक एक्सप्रेस वे लगभग 125-135 किलोमीटर का होगा.