Thursday, January 23, 2025

प्रयागराज के संतों ने पीएम मोदी-सीएम योगी की अनोखी मांगी,कहा दक्षिणा में चाहिये देश में सनातन बोर्ड का गठन

Prayagraj Akahada Parishad :  देशभर के साधु संत देश में एक सनातन बोर्ड के गठन की मांग कर रहे हैं.गुरुवार को प्रयागराज कुंभ में जुटे तमाम साधु संतो के अखाड़ा परिषद की बैठक हुई. इस बैठक में फैसला हुआ कि साधु-संत इस बार अपने यजमान से गुरु दक्षिणा में ये मांग रखेंगे कि देश में एक सनातन बोर्ड का गठन किया जाये.

Akahada Parishad meeting, Prayagraj Kumbh
Akahada Parishad meeting, Prayagraj Kumbh

Prayagraj Akahada Parishad ने 27 जनवरी को बुलायी धर्म संसद 

महाकुंभ में देवकीनंदन ठाकुर, महामंडलेश्वर बालकानंद और अखाड़ा परिषद अध्यक्ष रविंद्र पुरी ने पत्रकारों के साथ बातचीत मे कहा कि – हमारी बहन-बेटियों को स्कूलों में नचाया जा रहा है. हमारी संस्कृति अभी भी आजाद नहीं है. इस बात को आगे बढ़ाने के लिए हमें सनातन बोर्ड चाहिए. योगीजी और मोदीजी इस कुंभ के यजमान हैं और हमारे साथ मौजूद अखाड़ों के पीठाधीश्वर आचार्य हैं.यजमान बढ़िया है तो दक्षिणा भी अच्छी मिलेगी .उन्होंने कहा कि बिना दक्षिणा के यज्ञ पूरा नहीं होता है. हम दक्षिणा के रूप में यजमान (योगी और मोदी) से सनातन बोर्ड के गठन करने की मांग कर रहे हैं. साधु संतों ने देश में वक्फ बोर्ड खत्म करने की भी मांग की.

महाकुंभ से बिना सनातन बोर्ड गठन कराये नहीं जाएंगे वापस 

अखाड़ा परिषद ने सभी साधु संतो से आह्वाण किया है कि वो 27 जनवरी को प्रयागराज  सेक्टर-17 में सनातन धर्म संसद में पहुंचें.अगर बैठने की जगह न मिले तो खड़े रहें. खड़े रहने की जगह न मिले तो जाम लगाएं. साधु संत इतनी मजबूती और ईमानदारी से अपनी मांग रखें कि सतनातम बोर्ड का  गठन करना पड़ा. देश में अगर वक्फ बोर्ड है, तो सनातन बोर्ड क्यों नहीं. हर हाल में देश में एक सनातन बोर्ड होना चाहिये. अखाड़ा परिषद ने ऐलान किया है कि वो इस महाकुंभ से बिना सनातन बोर्ड का गठन कराये वापस नहीं जाएंगे. अखाड़ा परिष्द ने सभी साधु संतों से अपील की है कि वो इसी दृढ़ संकल्प के साथ 27 जनवरी को प्रयागराज कुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-17 में पहुंचें, और धर्म संसद का हिस्सा बने.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news