Sunday, February 23, 2025

पटना में वैनेटी वैन बनी चर्चा का विषय, 25 लाख के किराये पर कौन लेकर आय़ा ये वैनेटी वैन ?

Prashant Kishor :  पटना में बीपीएससी की 70वीं परीक्षा को रद्द करने के लिए छात्रो के समर्थन में बैठे  जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर के अनशन का शनिवार को तीसरा दिन है .प्रशांत किशोर यहां छात्रों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठ गये हैं. पटना के गांधी मैदान में प्रशांत किशोर के साथ छात्रों का हुजूम जमा है. इस बीच प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश कुमार को चुनौती दी है कि अगर छात्रों की मांग नहीं सुनी गई तो वो 7 जनवरी को पटना हाईकोर्ट का रुख करेंगे.

Prashant Kishor की वैनेटी वैन बनी कौतूहल का विषय 

प्रशांत किशोर लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर है. इस बीच एक वैनेटी वैन चर्चा का विषय बन गई है. पटना के गांधी मैदान में जहां प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर बैठे हैं वहीं पास ही एक वैनेटी वैन खड़ी है. ये वैन आधुनिक सुविधाओं से लैश एक लक्जरी वैनिटी  है. लोग पास आ आ कर इस वैन को देख रहे हैं.

 

आलिशान वैनेटी वैन के किराये पर भाजपा का तंज 

बताया जा रहा है कि ये वैन गांधी मैदान में धरने पर बैठे जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की है. आधुनिक सुविधाओं से लैश इस वैनिटी वैन की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. वैन के अंदर लक्जरी बेड, सोफा, एसी, पंखा और ड्राइंग रुम में होने वाली रहने वाली अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं.वैन के अंदर वॉशरूम भी है.दावा किया जा रहा है कि पीके अपने आमरण अनशन में इस वैनिटी वैन का इस्तेमाल कर रहे हैं.

प्रशांत किशोर के विरोधियों के लिए ये वैनेटी वैन अब आलोचना का एक नया मुद्दा बन गया है.बीजेपी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने इस वैन के जरिये पीके पर आरोप लगाया कि प्रशांत किशोर यहां छात्रों की मदद के लिए नहीं बल्कि सुख सुविधाओं के साथ अपनी राजनीति चमकाने आये हैं.भाजपा की तरफ से कहा जा रहा है कि ये वैन पंजाब से किराये पर मंगवाया गया है,  और इसका प्रतिदिन का किराया 25 लाख है. नीरज कुमार ने इस वैनेटी वैन के नाम पर छात्रों को नसीहत देते हुए कहा है कि भगवान ही बचाये ऐसे लोगों से बिहार को बीपीएससी के छात्रो को ऐसे आमरण अनशन करने वालों से बचना चाहिये जो आमरण अनशन के नाम पर वैनिटी वैन में दुनियां की सारी सुख-सुविधा, भोजन और शयनकक्ष के साथ आये हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news