Friday, November 8, 2024

Prashant Kishor का इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर तंज-लोकसभा में जिसका एक भी सांसद नही वो बनेंगे पीएम?

दरभंगा: I.N.D.I.A. गठबंधन में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस, आरजेडी और जेडीयू में रस्साकशी की चर्चा आम है. इसी चर्चा में शामिल होते हुए जनसुराज के सूत्रधार Prashant Kishor ने जेडीयू पर तंज कसते हुए कहा कि जहां तक बात I.N.D.I.A. गठबंधन में प्रधानमंत्री पद के लिए रस्साकशी की है तो अभी तो I.N.D.I.A. गुट की तीन चार बैठकें ही हुई हैं. अभी कोई कार्यक्रम तय नहीं हुआ, सीट एडजस्टमेंट तय नहीं हुआ. यह भी नहीं पता है कि गठबंधन में शामिल पार्टियां चुनाव कैसे लड़ेंगी, तो रस्साकशी क्या होगी?

Prashant Kishor का दावा,जेडीयू को नहीं मिलेगा नेतृत्व 

प्रशांत किशोर ने जेडीयू से रह रह कर पीएम कैडिडेट के नाम पर उठ रही खबर पर तंज कसते हुए कहा कि ये तो कॉमनसेंस की बात है कि I.N.D.I.A. गुट में सबसे बड़ा दल कांग्रेस है, तो स्वाभाविक तौर पर I.N.D.I.A. गुट का नेतृत्व भी कांग्रेस के पास रहेगा. आप चाहे जितना हल्ला मचा लीजिए कांग्रेस को छोड़कर कोई दूसरा दल कैसे I.N.D.I.A. गुट का नेतृत्व करने लगेगा?

 बिहार में राजनीतिक दल करते हैं बड़बोलापन 

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि पहले आप गठबंधन बनाएंगे, चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे उसके बाद प्रधानमंत्री पद की बात होगी. बिहार में बड़बोलापन यहां के राजनीतिक जीवन की सच्चाई है.

 जिस पार्टी के पास लोकसभा में सांसद ही नहीं, वो बनेंगे प्रधानमंत्री ?

प्रशांत किशोर ने जेडीयू पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस पार्टी के लोकसभा में जीरो सांसद हैं और वो लोग बता रहे हैं कि देश का प्रधानमंत्री कौन होगा, तो ये बड़बोलापन ही कहा जाएगा. भाई, आपको पूछ कौन रहा है? प्रधानमंत्री कौन बनेगा ये तय तो वो पार्टियां कर सकती हैं जिनके सांसद जीतकर आते हैं. आपका जीरो सांसद जीता हुआ है और आप कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री कौन होगा? ये तो ऐसे हुआ कि हम यहां से बैठकर कहें कि अमेरिका का राष्ट्रपति कौन होगा? ये तो आपकी मानसिकता को दिखाता है कि आपको न किसी बात की समझ है और न ही सोच है और

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news