Friday, November 8, 2024

Prashant Kishore: बीजेपी में भी परिवारवाद, बिहार अध्यक्ष बनाने बीजेपी को भी सिर्फ शकुनी चौधरी का बच्चा सम्राट चौधरी मिला

पटना, (ब्यूरो चीफ-अभिषेक झा), परिवारवाद को लेकर तेजस्वी यादव को निशाने पर लेने वाले प्रशांत किशोर ने अब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर निशाना साधा है. प्रशांत किशोर ने कहा कि, बीजेपी को बिहार में अध्यक्ष बनाने के लिए कोई और नहीं कई सरकारों में मंत्री रहे शकुनी चौधरी का बच्चा सम्राट चौधरी ही मिला.

बिहार की राजनीति पर आठ-नौ परिवारों का कब्ज़ा

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर जो लालू परिवार के परिवार वाद पर काफी मुखर रहे है अब उनके निशाने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी भी आ गए है. तेजस्वी यादव की योग्यता पर सवाल उठाने वाले प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की राजनीति में सिर्फ 8-9 परिवारों का दबदबा है. यहां गरीव का बच्चा कभी विधायक नहीं बन सकता. प्रशांत किशोर ने सम्राट चौधरी के पिता का जिक्र करते हुए कहा कि वो सत्ता के साथ-साथ दल बदलते रहे और हमेशा मंत्री बने.

तेजस्वी यादव की योग्यता पर सवाल उठाते रहे है किशोर

बिहार के उपमुख्यमंत्री और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव पर प्रशांत किशोर लगातार हमलावर रहे हैं. उन्होंने यहाँ तक कहा है कि तेजस्वी कि सिर्फ ये योग्यता है कि वो लालू यादव के बेटे हैं. वरना तो वह न पढ़े-लिखे है न ही वो एक अच्छे क्रिकेटर बन पाए.
हलांकि अब उनके सुर बदल गए है खासकर हाल में जबसे उन्होंने अपनी विचारधारा को कांग्रेस की विचार धारा के करीब बताया है तबसे वो गठबंधन की पार्टियों पर नरम पड़ गए हैं. दरभंगा में उन्होंने कहा, बहुत लोगों को लगता है कि सिर्फ लालू यादव के परिवार का राजनीति में दबदबा है, लेकिन ऐसा सिर्फ लालू यादव के परिवार में नहीं है. हर विधानसभा, हर प्रखंड में कोई न कोई ऐसा परिवार है जो ऐसी राजनीति करता है और वहां उसका दबदबा है.

ये भी पढ़ें-Munger Boat Accident : कोहरे में गंगा की धारा में भटका नाविक, पत्थर से ठकराई,बाल-बाल बचे लोग

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news