बिहार, शिवहर: जन सुराज पदयात्रा के दौरान शिवहर के चमनपुर पंचायत में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि नीतीश कुमार किसी पार्टी के नहीं हैं. न वो बीजेपी के हैं न ही आरजेडी के हैं. उन्होंने कहा कि मैं नीतीश कुमार को CAA – NRC के टाइम में समझ गया कि नीतीश कुमार पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता है. प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि वो अब कभी नीतीश कुमार का साथ नहीं देंगे.
जन सुराज पदयात्रा के दौरान शिवहर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार किसी पार्टी के नहीं हैं. उन्होंने कहा कि मैं नीतीश कुमार को CAA – NRC के टाइम में समझ गया कि नीतीश कुमार पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता है. #prashantkishor #biharnews pic.twitter.com/ZKIEyiFYSF
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 20, 2022
बीजेपी सिर्फ झाग है, असल ताकत संघ और आरएसएस है-प्रशांत किशोर
बीजेपी पर हमला बोलते हुए प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि जनता और नेता को लगता है कि अगर सब पार्टी एक साथ हो जाए तो बीजेपी को हराया जा सकता है. ये आखिरी सच नहीं है, 2015 के बाद ऐसे जितने भी प्रयोग हुए हैं उसमें गठबंधन, महागठबंधन को ज्यादातर हार मिला है. उत्तर प्रदेश, असम इसका सीधा उदाहरण है. प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि बीजेपी की असली ताकत संघ और आरएसएस की विचारधारा है
बीजेपी पर हमला बोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जनता और नेता को लगता है कि अगर सब पार्टी एक साथ हो जाए तो बीजेपी को हराया जा सकता है. ये आखिरी सच नहीं है, 2015 के बाद ऐसे जितने भी प्रयोग हुए हैं उसमें गठबंधन, महागठबंधन को ज्यादातर हार मिला है. #prashantkishor #biharnews pic.twitter.com/EUi68PZCq4
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) December 20, 2022
ये भी पढ़े- बिहार में जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार, मुकेश सहनी को मिल सकता है न्यू ईयर गिफ्ट