Thursday, February 6, 2025

BPSC शिक्षक नियुक्ति पर Prashant Kishor ने उठाए सवाल, खोली नीतीश और तेजस्वी की पोल

बेगूसराय: (रिपोर्टर-धनंजय झा) जन सुराज नेता प्रशांत  किशोर ने बिहार में हाल ही में 2 लाख लोगों को नौकरी दिये जाने के मामले में कई सवाल उठाये हैं. पटना के गांधी मैदान में शनिवार को शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह हुआ. जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने 2 लाख से अधिक नौकरी देने की बात की है. बेगूसराय के बछवाड़ा प्रखंड में हुए प्रेस वार्ता में शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण के सवाल पर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि दोनों लोगों को ये बताना चाहिए कि कितने नए लोगों को नौकरी दी गई.

Prashant Kishor
Prashant Kishor

 

चाचा-भतीजा की सरकार की नीतियों का परिणाम है

जन सुराज नेता प्रशांत किशोर ने बिहार की नीतीश -तेजस्वी सरकार पर आरोप लगाया कि दोनों चाचा-भजीता पूरे बिहार को फर्जी डाटा बांट रहे हैं. ये नई नौकरी नहीं दी गई है. पहले दौर में 1 लाख 25 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया. जिन लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया उसमें से आधे से ज्यादा लोग तो पहले से नियोजित शिक्षक थे, उन्हें राज्यकर्मी बनाया गया. दूसरे जो आधे बच गए, जिन्हें नई नौकरी मिली उनमें करीब-करीब 60 फीसदी लोग, दूसरे राज्यों के थे ,  जिसे मुख्यमंत्री भी गिनवा रहे थे कि 11 से ज्यादा अलग-अलग राज्यों के लोग यहां आकर शिक्षक बने हैं.

प्रशांत किशोर ने कहा कि ये चाचा-भतीजा की सरकार की नीतियों का ही परिणाम है कि बिहार के बच्चे दूसरे राज्यों में जाकर ठेला लगाएंगे, मजदूरी करेंगे, नाली साफ करेंगे और दूसरे राज्यों के लोग यहां आकर शिक्षक बनेंगे. इस गलत आंकड़े पर दोनों दावा कर रहे हैं कि हमारा है, हमारा है. बिहार के बच्चों का इससे कोई फायदा नहीं है.

ये भी पढ़ें: KK Pathak :नवादा के 9 स्कूलों में मुख्य सचिव का दौरा, कहीं हेडमास्टर की क्लास लगी तो कहीं अफसर की रोकी सैलरी

शिक्षकों से पूछे गए सवाल

Prashant Kishor ने कहा कि बिहार में करीब-करीब 10 लाख शिक्षकों की जरूरत है. बिहार में नियोजित, नए शिक्षक, अतिथि शिक्षक सहित सभी को मिलाकर 3 लाख 95 हजार शिक्षक हैं. यहां आधे से ज्यादा पद अभी भी खाली हैं. किसी भी स्कूल में स्थिति बदली नहीं है. नियुक्ति पत्र बांटने के कार्यक्रम में पत्रकारों ने जब कुछ शिक्षकों से सवाल पूछा कि उप राष्ट्रपति कौन हैं, बीपीएससी का फुल फॉर्म क्या है तो 10 में से 9 शिक्षक उसका सही जवाब नहीं दे पाए. क्या इन्हीं के भरोसे बिहार की शिक्षा व्यवस्था को सुधारा जाएगा.

अंधे राज में काना राजा वाली बात है. अभी तक सरकार ने नहीं बताया है कि 2 लाख 25 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया, उनमें कितने पहले से नौकरी कर रहे थे. कितने बिहार के लोगों को नौकरी मिली, कितने दूसरे राज्यों के लोगों को नौकरी दी. ये तीन आंकड़े कोई नहीं बता रहा है.

Prashant Kishor – मुख्यमंत्री ने एक भी आदमी को नौकरी नहीं दी

प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव वही आदमी है जो कह रहे थे एक कैबिनेट में बैठेंगे तो 10 लाख लोगों को नौकरी दे देंगे. कोई उनसे पूछने वाला नहीं है कि आपके मां-बाबू जी 15 वर्षों तक सत्ता थे तो एक भी आदमी को नौकरी नहीं दी. नीतीश कुमार 18 वर्षों से मुख्यमंत्री हैं और एक भी आदमी को नौकरी नहीं दी. अब अचानक से उनको ज्ञान हो गया है कि 2 लाख 25 हजार को नौकरी दे रहे हैं. ये 2 लाख 25 हजार का आंकड़ा गलत है. इसमें बड़ी संख्या उन शिक्षकों कि है जो पहले से नौकरी कर रहे थे, उनका सर्विस कंडीशन बदला है.

ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: इंडिया गठबंधन का संयोजक पद ठुकराने पर बोले मांझी “राजा” का सपना…

पहले नियोजित शिक्षक थे, अब उन्हें राज्यकर्मी बताया जा रहा है. अभी भी उन शिक्षकों को कोई फायदा नहीं है. दूसरा बाहर के राज्यों के लोगों को नौकरी दी है, तीसरा कितने बिहार के लोगों को नौकरी दी है वो संख्या किसी को नहीं मालूम है, लेकिन जो भी है वो संख्या पर्याप्त नहीं है, उससे बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news